Roman Reigns को लेकर WWE ने किया बहुत बड़ा ऐलान, कंपनी के इस बड़े शो में मचाएंगे बवाल

Pankaj
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर अहम खबर
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर अहम खबर

Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मेक्सिको सिटी में होने वाले लाइव इवेंट में रेंस की एंट्री भी होगी। WWE ने इस बात को कंफर्म कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 22 जुलाई को CDMX एरीना, मेक्सिको सिटी में रोमन रेंस उपस्थित रहेंगे। यहां होने वाले शो को WWE सुपरशो नाम दिया जाएगा।

रेंस के अलावा रे मिस्टीरियो, राकेल रॉड्रिगेज़, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच जैसे दिग्गज भी इस शो का हिस्सा रहेंगे। मौजूदा चैंपियंस बियांका ब्लेयर, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को भी शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है।

सभी की नजरें Night of Champions पर इस समय टिकी होंगी। इस शो में फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा। लगातार दूसरी बार इनके बीच मैच होगा। पिछली बार लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था। देखना होगा कि इस बार कौन जीत हासिल करेगा।

WWE Night of Champions में Roman Reigns करेंगे बवाल

रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ होगा। ये अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। उसोज़ इस मैच में दखलअंदाजी कर सकते हैं। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी देखने को मिलेगा। एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के बीच फाइनल मैच होगा। उम्मीद के मुताबिक रॉलिंस नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाएंगे।

गुंथर और मुस्तफा अली के बीच भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। गुंथर का टाइटल रन जबरदस्त चल रहा है। बियांका ब्लेयर और ओस्का के बीच भी WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।

रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में हजार दिन भी पूरे होने वाले है। रोमन अगर मेक्सिको सिटी में मौजूद रहेंगे तो कंपनी को बहुत फायदा होगा। बिजनेस के लिहाज से भी उनका वहां जाना बनता है। हालांकि आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है। प्लान में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now