WWE NXT सुपरस्टार ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को दी कड़ी चुनौती, कहा- एक बार मेरा नाम लेकर देखो

WWE NXT सुपरस्टार ने रोमन रेंस को लेकर कही बड़ी बात
WWE NXT सुपरस्टार ने रोमन रेंस को लेकर कही बड़ी बात

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को इस बार NXT सुपरस्टार समोआ जो ने चुनौती दे दी। समोआ जो ने कहा कि वो एक बार फिर रोमन रेंस के साथ राइवलरी के लिए तैयार है। पिछले एक साल से SmackDown में रोमन रेंस की बादशाहत जारी है। कई दिग्गजों को हराकर उन्होंने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। समोआ जो को इस साल अप्रैल में पहले रिलीज कर दिया गया था लेकिन बाद में उन्होंने NXT में वापसी कर ली।

WWE दिग्गज समोआ जो ने दिया बड़ा बयान

रोमन रेंस का कैरेक्टर इस समय सभी को पसंद आ रहा है। पिछले साल अगस्त में वापसी कर उन्होंने हील टर्न लिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रेंस ने इसके बाद जीत ली थी। तब से लेकर अभी तक वो चैंपियन बने हुए है।

GiveMeSport’s Louis Dangoor को NXT सुपरस्टार समोआ जो ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस को लेेकर उन्होंने यहां अपनी बात रखी। समोआ जो ने कह दिया की रेंस एक बार उनका नाम लेंगे तो फिर वो उन्हें अपना काम दिखाएंगे। समोआ जो ने कहा,

रोमन रेंस जो भी कर रहे हैं वो काफी शानदार है। रेंस ने अपने आप को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। रोमन रेंस को पता है कि मैं ज्यादा दूर नहीं हूं। वो सिर्फ एक बार मेरा नाम ले लेंगे तो मैं फिर अपना गेम दिखाऊंगा। ये बात रेंस को भी अच्छे से पता है। मैं रोमन रेंस की टेबल पर बैठने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।

रोमन रेंस और समोआ जो की राइवलरी इससे पहले रह चुकी है। WWE Backlash 2018 में रेंस और जो के बीच मैच हो चुका है। समोआ जो के लिए पिछले दो साल अच्छे नहीं रहे। इंजरी के कारण समोआ जो को काफी नुकसान हुआ। काफी समय वो रिंग से बाहर ही रहे। इस साल अप्रैल में जो को निकाल कर WWE ने फैंस को झटका दिया था। इसके बाद ट्रिपल एच की मांग पर उनकी वापसी कराई गई।

समोआ जो अब कुछ समय तक NXT में काम करेंगे। फैंस उन्हें जल्द ही मेन रोस्टर में देखना चाहते हैं। अगर वो मेन रोस्टर में एंट्री करेंगे तो फिर रेंस को टक्कर दे सकते हैं। समोआ जो ने भी ये बात कह दी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now