SmackDown में ऑफ एयर होने के बाद हुआ एक जबरदस्त मैच, दिग्गजों के बीच हुआ मुकाबला

Enter caption

रॉयल रंबल अब काफी नजदीक हैं। इस पीपीवी को लेकर रॉ और स्मैकडाउन में लगातार बिल्डअप चल रहा है। इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा था। और इसी तर्ज में इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। शो में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले, तो साथ ही में कई बड़े ऐलान भी हुए। रॉयल रंबल को लेकर शानदार बिल्डअप इस शो में नजर आया। रेड मॉन्स्टर केन ने लंबे समय बाद स्मैकडाउन में वापसी की, तो जॉन मॉरिसन ने 8 साल के बाद WWE में पहला मैच लड़ा और जीता भी।

लेसी इवांस और बेली के बीच बेहतरीन मैच हुआ। मेन इवेंट में रोमन रेंस vs रॉबर्ट रूड के बीच जबरदस्त टेबल्स मैच हुआ। WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड के ऊपर डेनियल ब्रायन ने हमला किया। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी रॉयल रंबल मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान किया।

स्मैकडाउन ऑफ एयर होने के बाद द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच मैच हुआ। ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच था। द फीन्ड ने एक बार फिर अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।

रॉयल रंबल पीपीवी में द फीन्ड ब्रे वायट vs डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बड़ा बदलाव हुआ। दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने वाला मुकाबला अब स्ट्रैप मैच होगा। डेनियल ब्रायन ने फीन्ड को इस मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे बाद में WWE ने ऑफिशियल कर दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now