WWE Royal Rumble 2023 में The Rock की वापसी को लेकर बड़ा खुलासा, Roman Reigns के फैंस को लगा झटका

Pankaj
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर बड़ी जानकारी
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर बड़ी जानकारी

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को लेकर फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अगले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और रॉक के बीच ड्रीम मैच होगा। अब ये मैच होना मुश्किल लग रहा है। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार अगले साल WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) में रॉक नज़र नहीं आएंगे। उन्हें इस बड़े शो के लिए शेड्यूल नहीं किया गया है।

अगर WrestleMania में रेंस और द रॉक का मैच होगा तो इसका बिल्डअप Royal Rumble से होगा। फिलहाल तो अब नहीं लग रहा है कि दोनों के बीच मैच की प्लानिंग की जा रही है। फैंस इन दोनों के बीच होने वाले संभावित ड्रीम मैच का इंतजार कई सालों से कर रहे हैं।

द रॉक भी लंबे समय से WWE रिंग में नज़र नहीं आए। हालांकि वो लगातार अपनी वापसी का संकेत इंटरव्यू के जरिए दे रहे हैं। रेंस भी कह चुके हैं कि अगर द रॉक रिंग में आएंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे। रेंस अब WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।

WWE दिग्गज द रॉक को लेकर बड़ी खबर सामने आई

अगले साल 28 जनवरी को Royal Rumble इवेंट का आयोजन होगा। Ringside News के अनुसार द रॉक को इस इवेंट के लिए शेड्यूल नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार क्रिएटिव टीम के एक सदस्य ने इस बारे में उन्हें जानकारी दी। हालांकि यहां पर एक बात और कही गई है। कहा गया है कि मेनिया में शायद द रॉक आएंगे लेकिन Royal Rumble में उनका जलवा देखने को नहीं मिलेगा।

अब इस बात से फैंस भी संशय में पड़ गए होंगे। WWE ने द रॉक के लिए क्या प्लान बनाया होगा ये किसी को समझ नहीं आ रहा है। Royal Rumble में अगर रॉक नहीं आएंगे तो फिर शायद उनका मुकाबला रेंस के साथ होना मुश्किल होगा। रेंस के फैंस को भी इस खबर से झटका लगेगा। अब देखना होगा कि आगे जाकर रॉक की वापसी को लेकर क्या नया अपडेट सामने आएगा। फिलहाल तो फैंस के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now