"विंस मैकमैहन ने मेरे रेसलमेनिया मैच को 60 साल के रेसलिंग बिजनेस का घटिया मुकाबला बताया था"

Ankit
विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

माइकल कोल ने कोरी ग्रेव्स के After The Bell पोडकास्ट के ताजा एपिसोड में बताया कि विंस मैकमैहन रेसलमेनिया 27 में जैरी लॉलर और उनके मैच से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके Royal Rumble को जीतने के सबसे ज्यादा चांस है

माइकल कोल डिसक्वालिफिकेश से जीत गए थे और जब वो बैकस्टेज गए और विंस ने मिले तो मैकमैहन ने साफ किया कि उन्होंने पिछले 60 के रेसलिंग बिजनेस में इतना घटिया मैच नहीं देखा है।

मेरा मैच खत्म हुआ और मैं उसके बाद बैकस्टेज चला गया। मुझे लगा कि मैंने अच्छा काम किया है। जिसके बाद मैंने विंस को देखा और वो मुझे देख रहे थे। फिर उन्होंने कहा कि 60 साल में सबसे बेकार मैच देखा। जो मेरा रेसलमेनिया मैच था। लेकिन एक बात साफ कर दूं की मैं जीता था।

उस टाइम माइकल कोल एक हील कमेंटेटर के रुप में काम कर रहे थे। काफी बार जैरी लॉलर और उनकी बहस देखने को मिली थी। दिग्गज रेसलर होने के बावजूद जैरी लॉलर ने कभी रेसलमेनिया में मैच नहीं लड़ा था। जिसके बाद ऑफिशियल ने तय किया की लॉलर का मैच का मेनिया में बुक किया जाए। मैच ज्यादा खास नहीं था लेकिन दिग्गज स्टीव ऑस्टिन इस मुकाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। जबकि माइकल कोल ने रिंग साइड के लिए जैक स्वैगर को चुना था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now