WWE द्वारा Roman Reigns के WrestleMania 39 मैच के लिए जारी किए गए पोस्टर ने मचाया बवाल, Vince McMahon का नाम आया सामने

roman reigns wrestlemania poster
WWE WrestleMania के पोस्टर पर देखा गया अनोखा नाम

Roman Reigns: WWE ने रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के रेसलमेनिया (WrestleMania 39) मैच को वीडियो के जरिए हाइप करने की कोशिश की है। इस वीडियो को अभी तक ट्विटर पर लाखों लोग देख चुके हैं। अब फैंस ने इसमें दिखाए गए एक पोस्टर पर गौर करते हुए अनोखे नाम को लिखा देखा है।

इस पोस्टर पर Roman Reigns छपे हुए हैं, जिसके निचले हिस्से पर लिखा हुआ है कि इस वीडियो का निर्देशन विंस मैकमैहन ने किया है। इससे सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या वापसी के बाद विंस ने WWE प्रोग्रामिंग में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है।

बड़े मैच के लिए रिलीज़ पोस्टर में दिखा अनोखा नाम
बड़े मैच के लिए रिलीज़ पोस्टर में दिखा अनोखा नाम

क्या WWE WrestleMania 39 के Roman Reigns vs Cody Rhodes मैच की बुकिंग में योगदान दे रहे हैं Vince Mcmahon?

आपको याद दिला दें कि विंस मैकमैहन ने इसी साल WWE में एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में वापसी की थी। Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने रिपोर्ट करते हुए कहा था कि Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के एंगल को बुक करने में विंस मैकमैहन का भी योगदान रहा था। इस इवेंट में रोमन ने ज़ेन को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

उस रिपोर्ट में कहा गया,

"उस एंगल को ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन ने बुक किया। उसमें विंस का योगदान जरूर रहा था, लेकिन सबके सामने इसे ट्रिपल एच का फैसला कहा जाएगा।"

youtube-cover

अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या विंस मैकमैहन ने WrestleMania 39 में Roman Reigns vs कोडी रोड्स एंगल को बुक करने में भी योगदान दिया है। द अमेरिकन नाईटमेयर ने 2023 मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री की और मुकाबले में जीत भी दर्ज की थी।

रेंस का यूनिवर्सल टाइटल रन 900 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और उन्हें मॉडर्न एरा के सबसे महान चैंपियन की संज्ञा दी जाने लगी है। इसलिए रोड्स के लिए उन्हें हरा पाना आसान नहीं होगा। अब अगर इसकी बुकिंग में विंस का कोई योगदान है, तो देखना दिलचस्प होगा कि उनके मैच को किस तरीके से बुक किया जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now