'WWE ने बहुत बड़ी गलती कर दी' - Roman Reigns के टाइटल रन को लेकर दिग्गज का बहुत बड़ा बयान

roman reigns title run wrestlemania 39
WrestleMania 39 में रोमन रेंस के मैच को लेकर दिग्गज ने भविष्यवाणी की

Roman Reigns: WWE में इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा। अब Sportskeeda Wrestling के Unskripted शो पर रेसलिंग दिग्गज हयुगो साविनोविच (Hugo Savinovic) ने कहा है कि मेनिया में शायद रोमन को जीत मिलेगी।

उन्होंने कहा:

"विंस मैकमैहन के वापस आने के बाद मैं समझता हूं कि स्थिति कैसी होगी। मॉन्ट्रियाल में WWE के पास दोबारा मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब बुक करने का मौका था। इससे ट्रिपल थ्रेट जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती और रोमन अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते। मैं कोडी को बहुत पसंद करता हूं, वो मेरे बेटे की तरह हैं, लेकिन मुझे लगता है कि WWE ने टाइटल चेंज के सही अवसर को मिस कर दिया है।"

साविनोविच का कहना है कि कोडी चैंपियनशिप जीतने के करीब तो आएंगे, लेकिन टाइटल नहीं जीत पाएंगे। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा:

"मुझे लगता है कि रोमन को WrestleMania में टाइटल को रिटेन करना चाहिए। कोडी जीत के बहुत करीब आ जाएंगे, लेकिन किसी तरह रोमन टाइटल डिफेंड कर लेंगे। WWE ने उन्हें सबसे बड़ा स्टार बनाने के लिए बहुत समय इन्वेस्ट किया है और मुझे नहीं लगता कि विंस के वापस आने के बाद कोई टाइटल चेंज देखने को मिलेगा।"

youtube-cover

Michael Torres ने भी WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns की जीत की उम्मीद जताई

हयुगो साविनोविच की तरह माइकल टोरेस भी मानते हैं कि WrestleMania 39 में Roman Reigns की जीत होने वाली है। Unskripted पॉडकास्ट पर माइकल ने कहा कि ट्राइबल चीफ पेड्रो मोरालेस के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं और चैंपियन के रूप में 1000 दिनों को जरूर पूरे करेंगे, जिसके लिए उनका मेनिया में जीतना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा:

"मुझे लगता है कि प्योर्टो रिका के लोगों के लिए एक बुरी खबर ये है कि रोमन रेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ जीत मिलने वाली है। वो पेड्रो मोरालेस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने वाले हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now