3 WWE दिग्गज रेसलर्स जिनके खिलाफ रोमन रेंस अभी तक सिंगल्स मैच नहीं लड़ पाए

Ankit
रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस ने अपने WWE करियर में बड़े बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा। रेसलमेनिया का मेन इवेंट 4 बार किया। रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस को मौका था कि गोल्डबर्ग को हराकर वो उनकी विरासत को हासिल करें। कुछ कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस लिया जबकि WWE ने उनके फैसले का समर्थन किया। यहां हम बात करने वाले उन 3 दिग्गजों की जिनके खिलाफ रोमन रेंस को लड़ने का मौका अभी तक नहीं मिला और शायद आगे भी ना मिले।

WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो की गनती WWE में दिग्गजों में आती है। इस वक्त मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक के करियर को बना रहे हैं। साल 2018 के बाद से रे मिस्टीरियो ने फुल टाइम रेसलर के रूप में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन कभी रोमन रेंस का सिंगल्स मैच में सामना नहीं किया। ये भी बता दें कि रोमन रेंस और मिस्टीरियो टैग टीम में काम कर चुके हैं। अब फैंस को शायद इन दोनों का मैच देखने को ना मिले क्योंकि मिस्टीरियो WWE को जल्द अलविदा बोल सकते हैं

WWE के सबसे बड़े रेसलर द रॉक

द रॉक
द रॉक

ये मैच WWE में हर कोई देखना चाहता है। द रॉक अपने वक्त के बड़े रेसलर थे और रोमन रेंस इस वक्त के बड़े सुपरस्टार हैं। WWE ने काफी इनके मैच को टीज किया है लेकिन किसी ना किसी कारण ये मैच कभी बुक नहीं हो पाया है।

दोनों की एक परिवार के हैं और भाइयों के बीच ये मैच फैंस को काफी पसंद आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी रेसलमेनिया 35 में दोनों का मैच बुक कर रही थी लेकिन ल्यूकीमिया के कारण ये प्लान कैंसल कर दिया गया। 1खैर, अब लगता है कि ये मैच WWE के फैंस कभी भी नहीं देख पाएंगे।

WWE के फेमस रेसलर जैफ हार्डी

जैफ हार्डी
जैफ हार्डी

रेसलमेनिया 33 के वक्त जैफ ने अपने भाई मैट हार्डी के साथ WWE में वापसी की। उसके बाद करियर अच्छा चला लेकिन फिर उतार-चढ़ाव के साथ जैफ को गुजरना पड़ा। मैट अब AEW का हिस्सा हैं लेकिन जैफ WWE में काम कर रहे हैं।

जैफ को रेसलिंग वर्ल्ड का सबसे बेस्ट हाई फ्लाइंग सुपरस्टार माना जाता है क्योंकि उनके जैसे मूव्स रिंग में कोई और नहीं कर सकता। जैफ ने काफी बार बोला है कि वो रोमन रेंस से लड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है। अभी के हालत को देखते हुए ये मैच शायद ही फैंस को देखने को मिले।

Quick Links

App download animated image Get the free App now