WWE WrestleMania 39 के लिए Roman Reigns के मैच का ऐलान,  पूर्व चैंपियन के खिलाफ होगा ऐतिहासिक मुकाबला

WWE
WWE WrestleMania 39 में किसके खिलाफ होगा Roman Reigns का मैच?

WWE WrestleMania 39: WWE ने रेसलमेनिया (WWE WrestleMania 39) के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के ऐतिहासिक मैच का ऐलान कर दिया है। ट्राइबल चीफ इस साल सबसे बड़े स्टेज पर अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

कोडी रोड्स ने इस साल हुए 30 मेंस Royal Rumble मैच में वापसी की थी और 30वें स्थान पर धमाकेदार एंट्री करते हुए अंत में पहली बार इस मैच को जीता था। उन्होंने अंत में गुंथर को एलिमिनेट करते हुए यह मुकाबला जीता। इसके बाद Raw के एपिसोड में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने का दावा किया। WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया।

Raw में रोमन रेंस को लेकर बात करते हुए कोडी रोड्स ने कहा,

"मैं रोमन रेंस की काफी ज्यादा इज्जत करता हूं। हालांकि WrestleMania 39 इस समय 62 दिन दूर है और रोमन रेंस के पास भी सिर्फ यह 62 दिन हैं। WrestleMania के बाद जरूर रोमन रेंस वर्ल्ड के सबसे बड़े सुपरस्टार हो सकते हैं, लेकिन वो WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन नहीं रहेंगे।"

WWE WrestleMania 39 में पहली बार होगा Roman Reigns vs Cody Rhodes मैच

WWE में यह पहला मौका होगा जब रोमन रेंस और कोडी रोड्स सिंगल्स एक्शन में भिड़ते हुए दिखाई देंगे। दोनों के बीच यह ऐतिहासिक मैच होने वाला है और सबसे खास बात यह है कि दोनों सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं। हालांकि आपको बता दें कि इससे पहले रोमन और कोडी कई मौकों पर टैग टीम एक्शन में एक दूसरे से लड़ चुके हैं।

दोनों ही दिग्गजों में किसी का पलड़ा कुछ ज्यादा भारी नहीं रहा है, क्योंकि दोनों को कई मौकों पर जीत मिल चुकी है। Raw के एपिसोड के जरिए जरूर पूर्व टैग टीम चैंपियन ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो रोमन रेंस की बादशाहत को WrestleMania में खत्म करके रहेंगे।

अब इंतजार इस बात का है कि आखिर रोमन रेंस इस हाई-प्रोफाइलिक मैच को लेकर क्या कहते हैं। रेंस की नज़र एक तरफ कोडी रोड्स के ऊपर होने वाली है और साथ ही उन्हें Bloodline में चल रही दिक्कतों को भी खत्म करना है। Royal Rumble 2023 में सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस को धोखा दिया था और इसके बाद जे उसो ने भी Bloodline का साथ देने की जगह वहां से निकल जाना सही समझा।

देखना होगा कि यह स्टोरीलाइन किस तरफ जाती है और साथ ही WrestleMania 39 में रोमन रेंस अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब होते हैं या कोडी रोड्स इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now