WWE WrestleMania में कैसे कर सकते Roman Reigns vs The Rock मैच को बुक, दिग्गज का अहम खुलासा

लंबे समय से रिंग में नहीं दिखे हैं द रॉक
लंबे समय से रिंग में नहीं दिखे हैं द रॉक

डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) ने हाल ही में बात की है कि किस तरह WWE रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के बीच मार्की मैच करा सकता है। हाल ही में NBC के शो में दोनों समोअन के बीच मैच को टीज किया गया था। यह एपिसोड 12 अप्रैल को दिखाया गया था जिसमें युवा रोमन अपने कज़िन के खिलाफ रेसलिंग कर रहे हैं और इस पर रॉक ने उन्हें जवाब दिया कि वर्ल्ड अभी तैयार नहीं है।

यह इतना बड़ा मैच है कि इसे केवल WrestleMania में ही जगह मिल सकती है। हाल ही में विंस रुसो और डायमंड डैलस पेज ने दोनों टॉप सुपरस्टार्स के बीच मैच को लेकर बात की है।

पेज ने कहा, द रॉक को आखिरी चीज की जो जरूरत है वह है टाइटल। रॉक द्वारा रोमन को आगे ले जाना शानदार होगा, लेकिन उसी समय आपको उस बेबीफेस के साथ जाना होगा। यदि यह रोमन और रॉक का मैच होता है तो हमेशा बात यहां वहां की होती है। रॉक ऐसा ही कर सकते हैं क्योंकि वह सबसे बड़े प्रमोटर्स में से एक हैं।

विंस रुसो के मुताबिक द रॉक को अगले साल WWE हॉल ऑफ फेम में किया जाना चाहिए शामिल

शो के दौरान रुसो ने कहा कि विंस मैकमैहन का ध्यान इस ड्रीम मैच पर लगा हुआ है क्योंकि WrestleMania 39 का आयोजन लोस एंजलिस में होना है। रुसो के मुताबिक अगले साल रॉक को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना चाहिए और उनसे रोमन के खिलाफ WrestleMania को हेडलाइन कराया जाना चाहिए।

रुसो ने कहा, इस बात को लेकर कोई सवाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि विंस का ध्यान उसी मैच पर है। यदि वह लोस एंजलिस में नहीं हो रहा होता तो अलग बात थी। मैं उस वीकेंड यह सब कर सकता हूं। यह हॉलीवुड है दोस्त और यहां इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता।

इस साल स्टोन कोल्ड के रिटायरमेंट से वापस आने के बाद उम्मीद बढ़ी है कि WWE पुराने सुपरस्टार्स को लाकर ड्रीम मैच करा सकती है। द रॉक का हॉलीवुड शेड्यूल काफी व्यस्त है और देखना होगा कि क्या उन्हें आखिरी मैच के लिए समय मिलता है अथवा नहीं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

App download animated image Get the free App now