Roman Reigns के फैक्शन The Bloodline को WWE दिग्गज ने बताया 'फिसड्डी', अच्छे काम के लिए AEW ग्रुप के सिर पर सजाया ताज

Pankaj
WWE हॉल ऑफ फेमर ने कही बड़ी बात
WWE हॉल ऑफ फेमर ने कही बड़ी बात

Jake Roberts: WWE दिग्गज जेक रॉबर्ट्स (Jake Roberts) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) के फैक्शन द ब्लडलाइन (The Bloodline) से ज्यादा बेहतर AEW में द एलीट के कैनी ओमेगा (Kenny Omega) और द यंग बक्स (The Young Bucks) हैं।

द ब्लडलाइन इस समय WWE में चर्चा का विषय है। पिछले कुछ सालों से इस फैक्शन का जलवा कंपनी में दिख रहा है। रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 900 दिन से ज्यादा हो गए। वहीं द उसोज़ को टैग टीम चैंपियंस के रूप में 600 दिन से ज्यादा हो गए। सोलो सिकोआ भी इस फैक्शन में मौजूद है। सैमी ज़ेन भी इस ग्रुप में शामिल थे। हालांकि कुछ महीने पहले उन्होंने टर्न ले लिया था।

जेक रॉबर्ट्स ने कहा,

कौन तीन बेहतर है, कैनी ओमेगा और द यंग बक्स, या फिर रोमन रेंस और द उसोज़? बिना किसी संदेह के ओमेगा और यंग बक्स। ओमेगा का काम जबरदस्त रहा है। यंग बक्स ने कुछ चीजें ऐसी कि जो मुझे पंसद नहीं आई लेकिन अपने काम को जिस तरह वो आगे ले गए बहुत ही शानदार है।

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस का होगा बड़ा मैच

जेक रॉबर्ट्स की बात से कई लोग सहमत नहीं होंगे। एक तरह से उन्होंने द ब्लडलाइन की बेइज्जती की है। WrestleMania 39 का आयोजन 1 और 2 अप्रैल को होगा। इस मेगा इवेंट में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कहा जा रहा है कि इस बार रेंस की बादशाहत खत्म हो जाएगी। कोडी जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अभी तक रेंस और कोडी का आमना-सामना सिर्फ एक बार हुआ है। प्रोमो सैगमेंट में रोमन ने रोड्स की हालत खराब कर दी थी।

WrestleMania 39 में द उसोज़ का भी बड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि उसोज़ का मुकाबला केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा। इस मैच का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now