WWE में 37 साल का Superstar करेगा Roman Reigns की बादशाहत खत्म? दिग्गज का बहुत बड़ा बयान

..
मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने पिछले साल हुए रेसलमेनिया 38 (WrestleMania) में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ (Eric Bischoff) ने कोडी के 2023 में वर्ल्ड चैंपियन बनने की संभावना पर बात की है।

37 साल के कोडी रोड्स की WWE में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस के खिलाफ जबरदस्त दुश्मनी देखने मिली थी। पूर्व आईसी चैंपियन ने Hell in a Cell प्रीमियम लाइव इवेंट में चोटिल होने के बावजूद विजिनरी को मात दी थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए इन-रिंग एक्शन से दूर होना पड़ा था।

पिछले कुछ महीनों से कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें बताया गया है कि कोडी, Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि वो Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 39 में रोमन रेंस को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन भी बन सकते हैं।

हाल ही में Chris Van Vliet के साथ हुए इंटरव्यू में एरिक बिशफ ने कोडी के बारे में कहा,

"देखिए! यह बहुत शानदार है। मेरा मतलब है कि प्रोफेशनल रेसलिंग में डस्टी रोड्स के अलावा बहुत कम लोग हैं जिन्हें सभी पसंद करते हैं। मुझे उनके अलावा कोई याद भी नहीं आ रहा है। डस्टी को सभी प्यार और सम्मान देते थे। अब कोडी रोड्स अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। वो WWE चैंपियन बन सकते हैं। मेरे हिसाब से लोग इसलिए इन अफवाहों को मान भी रहे हैं।"
youtube-cover

WWE दिग्गज ने WrestleMania 39 में रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के बारे में बात की

Hall of Fame podcast में बात करते हुए WWE दिग्गज बुकर टी ने कहा कि द रॉक की गैरमौजूदगी में कोडी रोड्स शो ऑफ द शोज में ट्राइबल चीफ का सामना कर सकते हैं।

"यह मेरी पसंद है। लोग रॉक के बारे में बात कर रहे हैं। अगर द रॉक Vs रोमन रेंस होने जा रहा है, तब मैं आपके पूरी तरह से आपके साथ हूँ। यह कंपनी के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर ऐसा नहीं होता तब मेरी पसंद केवल कोडी रोड्स हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now