"Roman Reigns पैदा ही बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए हुए हैं"- WWE दिग्गज ने द ट्राइबल चीफ की तारीफ में गढ़े कसीदे

Pankaj
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर खास प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर खास प्रतिक्रिया सामने आई

Mark Henry: WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी (Mark Henry) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा बयान दिया है। पिछले दो साल में रेंस ने जो ट्रांसफॉर्मेशन किया उसकी तारीफ हेनरी ने की। हेनरी ने कहा कि आने वाले समय में रेंस ऑल टाइम दस रेसलर्स में एक जरूर होंगे। ये बहुत बड़ी बात हेनरी ने कही है। WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार अब रेंस बन चुके हैं।

रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 790 दिन से ज्यादा हो गए। WrestleMania में इस साल रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। अपने खास चैंपियनशिप रन में जॉन सीना, ऐज, डेनियल ब्रायन, गोल्डबर्ग, केविन ओवेंस, ड्रू मैकइंटायर, बिग ई और फिन बैलर जैसे सुपरस्टार्स को रेंस हरा चुके हैं।

WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी का बड़ा बयान सामने आया

Busted Open पॉडकास्ट पर हाल ही में दिग्गज मार्क हेनरी नज़र आए। उन्होंने रेंस को लेकर कहा,

दो साल में ही रोमन रेंस ने अपने आपको हॉल ऑफ फेम-वर्दी टैलेंट में शामिल कर लिया। रेंस पैदा ही बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए हुए हैं। आने वाले समय में टॉप-10 रेसलर ऑल टाइम में रोमन रेंस का नाम होगा। इस बात पर मुझे कोई संदेह नहीं है। दो साल हो गए और आसानी से सभी ने रेंस को पसंद कर लिया। The Bloodline के साथ अब हर मोमेंट पर वो खास काम कर रहे हैं। रेंस ने पिछले दो साल में अपने आप में बहुत बदलाव किया।

मार्क हेनरी ने इस इंटरव्यू में पॉल हेमन की भी तारीफ की। हेनरी ने कहा कि हेमन की वजह से ही रेंस बड़े सुपरस्टार बने। पॉल हेमन ने रेंस का साथ अभी तक अच्छे अंदाज में दिया है। The Bloodline फैक्शन इस समय ब्लू ब्रांड में जबरदस्त काम कर रहा है। इस फैक्शन को रोमन रेंस लीड कर रहे हैं। सैमी ज़ेन, सोलो सिकोआ, द उसोज इस फैक्शन में शामिल है। हालांकि सैमी ज़ेन और जे उसो का मनमुटाव जारी है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी बहुत बवाल देखने को मिला।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now