WWE के दिग्गज Superstar ने दूसरे रेसलिंग कंपनी के शो में नज़र आकर चौंकाया, दिया खास संदेश

WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो, ऐज और डॉमिनिक मिस्टीरियो
WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो, ऐज और डॉमिनिक मिस्टीरियो

Rey Mysterio: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को प्रो रेसलिंग इतिहास का महानतम लूचाडोर माना जाएगा। WWE का हिस्सा होने के बावजूद भी इस लैजेंडरी स्टार ने एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए AAA TripleMania XXX की शुरूआत की। बता दें, AAA के ट्रिपलमेनिया सीजन का यह 30वां एडीशन था और रे मिस्टीरियो ने इस शो की शुरूआत करते हुए इसे यादगार इवेंट बना दिया। बता दें, रे मिस्टीरियो 1990 के दशक में प्रो रेसलिंग करियर की शुरूआत करने के बाद AAA से जुड़े थे।

यही नहीं, रे मिस्टीरियो 1993 में हुए पहले TripleMania के मैच कार्ड का हिस्सा थे। रे मिस्टीरियो ने वीडियो में प्रमोशन को बधाई दी और उन्होंने कहा-

"आप सभी को गुड इवनिंग। मैं आपका दोस्त रे मिस्टीरियो हूं और मैं उन्हें हग देते हुए इस चीज़ की शुरूआत करना चाहूंगा जो आज शो में उपस्थित हैं और TripleMania इवेंट को देखने के लिए समय निकाला। मुझे उम्मीद है कि आपका समय अच्छा बीत रहा है। AAA फैमिली और साल 1993 में पहले TripleMania का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं उन रेसलर्स को बधाई देना चाहूंगा जो कि आज परफॉर्म करने वाले हैं और मैं कंपनी को भी बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर 30 सालों तक TripleMania का सफल आयोजन किया। मैं आप सभी को गुड लक विश करना चाहूंगा।"

रे मिस्टीरियो अधिकारिक रूप से WWE SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं

रे मिस्टीरियो ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown में अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो से फाइट नहीं करने की बात कहकर कंपनी छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि, इसके बाद ट्रिपल एच ने रे मिस्टीरियो से बात करके उन्हें WWE का हिस्सा बने रहने के लिए मनाया था और अब रे मिस्टीरियो पूरी तरह SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं।

बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए फेटल 4 वे मैच देखने को मिला था। रे मिस्टीरियो ने इस मैच में चोटिल कैरियन क्रॉस के रिप्लेसमेंट के रूप में हिस्सा लिया था और इसके बाद वो यह मैच जीतकर गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में भी कामयाब रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now