'वो अपने भाई के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे' - WWE दिग्गज ने Roman Reigns के बारे में दिया चौंकाने वाला बयान

roman reigns fcw wwe
दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान दिया

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने 2012 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने से पहले कुछ समय तक कंपनी की डेवलपमेंटल ब्रांड FCW में काम किया था। अब महान रेसलर रिकी स्टीमबोट (Ricky Steamboat) ने रोमन को FCW के दिनों में ट्रेनिंग देने के बारे में चर्चा की और बताया कि वो द रॉक (The Rock) के नाम का इस्तेमाल कर आगे नहीं बढ़ना चाहते थे।

स्टीमबोट ने 2005 से 2014 तक WWE में एक ट्रेनर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया। अब उन्होंने Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में Roman Reigns की तारीफ करते हुए बताया:

"वो शायद सबसे प्यारे, समान करने वाले और अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति रहे हैं।"

रिकी स्टीमबोट ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि रोमन कभी द रॉक के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे और अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं। इसके अलावा वो खुद में सुधार करने के लिए हमेशा तैयार रहे हैं। उन्होंने आगे कहा:

"रोमन हमेशा खुद में सुधार करने के लिए तैयार रहे हैं। वो द रॉक के नाम का इस्तेमाल कर आगे नहीं बढ़ना चाहते और उनका चेहरा बताता है कि वो बड़े मूवी हॉलीवुड स्टार बन सकते हैं। ये बात उनके लिए फायदेमंद रही है। वो अपने परिवार, पत्नी और बच्चों से बहुत प्यार करते हैं।"

youtube-cover

WWE दिग्गज Paul Heyman के अनुसार Roman Reigns को एमी अवॉर्ड मिलना चाहिए

इस बात में कोई संदेह नहीं कि ट्राइबल चीफ के किरदार में आकर Roman Reigns ने अपनी एक्टिंग स्किल्स में बहुत सुधार किया है। उनके सैमी ज़ेन के साथ सैगमेंट्स हर बार बहुत दिलचस्प रहे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में पॉल हेमन ने कहा था कि अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए एमी अवॉर्ड मिलना चाहिए।

पॉल हेमन ने बताया:

"मैं सच कहूं तो मैं ट्राइबल चीफ के रिएलिटी किरदार की तुलना इंडस्ट्री के किसी भी टॉप स्टार से करने को तैयार हूं। ऐसे परफॉर्मेंस के लिए स्टार्स को अवॉर्ड दिया जाता है, लेकिन रोमन के टैलेंट को लोग पहचान नहीं रहे हैं, ये बात मुझे बहुत परेशान करती है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now