"मैं Roman Reigns को हराकर नया अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनना चाहूंगा" - WWE दिग्गज Vince McMahon के पोते ने दिया बड़ा बयान 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और डेक्लैन मैकमैहन
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और डेक्लैन मैकमैहन

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में 3 सालों से भी ज्यादा समय से वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं। WWE दिग्गज शेन मैकमैहन (Shane McMahon) के बेटे और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के पोते डेक्लैन मैकमैहन (Declan McMahon) ने हाल ही में उनसे टाइटल जीतने को लेकर बात की। डेक्लैन ने हालिया इंटरव्यू में ट्राइबल चीफ की काफी तारीफ की और कहा कि वो नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना पसंद करेंगे।

डेक्लैन मैकमैहन अभी केवल 19 साल के हैं और वो Indiana Hoosiers फुटलबॉल टीम में रनिंग बैक के रूप में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि कॉलेज खत्म करने के बाद उनका प्रो रेसलिंग बिजनेस में एंट्री करने का प्लान है। वो हाल ही में Developmentally Speaking पर बात करते हुए दिखाई दिए और इस दौरान उनसे प्रो रेसलिंग में लंबे समय से जारी वर्ल्ड टाइटल रन को खत्म करने के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा-

"अगर स्टोरीलाइन डिमांड करती है तो मैं अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनना चाहूंगा। यह उतना बुरा नहीं होगा।"
youtube-cover

डेक्लैन मैकमैहन ने इस दौरान रोमन रेंस की काफी तारीफ भी की और उन्होंने कहा-

"मैंने मिस्टर रेंस से काफी बात की है। वो महान इंसान हैं लेकिन वो जो अभी कर रहे हैं काफी शानदार है। वो बिजनेस को काफी मदद कर रहे हैं, ना केवल यूएस में बल्कि दुनिया भर में। ब्लडलाइन & समोआ के साथ स्टोरीलाइन, साल 2019 में हुई कुछ चीज़ों से यह जैसे विकसित हुआ और Covid के दौरान जारी रहा और लंबे समय बाद अभी भी जारी है। यह काफी शानदार है। उन्होंने उनके साथ शानदार काम किया है। यह दर्शाता है कि चीज़ें हमेशा पहली बार काम नहीं करती है।"

Shane McMahon के बेटे ने WWE सुपरस्टार Roman Reigns को लेकर दिया बड़ा बयान

रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE में अलग लेवल पर पहुंच चुके हैं और दूसरे सुपरस्टार्स के लिए उनकी बराबरी करना काफी मुश्किल है। हालांकि, जब रेंस ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो फैंस ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। डेक्लैन मैकमैहन ने इस बारे में बात करते हुए कहा-

"उन्हें काफी कोशिशों के बाद सफलता मिली। जब रोमन रेंस ने पहली बार टाइटल जीता था तो लोग उनसे नफरत करते थे। वो उन्हें काफी बू किया करते थे। लेकिन मौजूदा समय में उन्होंने खुद को ऑल टाइम एलीट के रूप में ढाल लिया है। मैं इस चीज़ से काफी खुश हूं जो कि उन्होंने उनके साथ किया है।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now