'Roman Reigns प्रोमो के दौरान स्क्रिप्ट से बाहर चले गए थे और मैं हैरानी में पड़ गया'- WWE दिग्गज ने किया बहुत बड़ा खुलासा

WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने इस बार बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) का हालिया प्रोमो साफ तौर पर अनस्क्रिप्टेड था। द ग्रेट वन ने कहा कि उस दौरान उन्हें डर लग गया था।

द रॉक ने अपने X और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मिनी-डॉक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अपनी मौजूदा राइवलरी को लेकर बात रखी है। द रॉक ने रेंस द्वारा उन्हें एक्नॉलेज कराने की बात पर भी बयान दिया है।

कुछ हफ्ते पहले Smackdown के एपिसोड में द रॉक को रेंस ने तब रोका जब वो अपना कैचफ्रेज बोलने ही वाले थे। फिर उन्होंने द ग्रेट वन को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। इस दौरान सभी चौंक गए थे। रॉक का चेहरा भी थोड़ा अलग हो गया था। हालांकि, द ग्रेट वन ने उन्हें एक्नॉलेज किया। रॉक ने अपने मिनी-डॉक में इस पल के बारे में बात की और बताया कि रेंस स्क्रिप्ट से बाहर चले गए थे। द रॉक ने कहा कि रेंस की मांग पर वो भी हैरानी में पड़ गए थे। द फाइनल बॉस ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

वहां पर कुछ ऐसा हुआ था जिसकी द रॉक ने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने सोचा कि ये स्टोरी का एक हिस्सा है लेकिन आप जानते हैं कि द रॉक इस तरह काम नहीं करते हैं। ये कोई स्टोरी नहीं थी। द रॉक ने जो अनोआ'ई (रोमन रेंस) की आंखों में कुछ ऐसा देखा जो पहले कभी नहीं देखा। उस पल में, जो मेरा परिवार है, मेरा कजिन भाई है, मेरा उसो है, मेरा समोअन भाई है, अगर मुझे उन्हें एक्नॉलेज करने की जरूरत है तो मैं उन्हें एक्नॉलेज करूंगा।

WWE WrestleMania XL में टैग टीम मैच में नज़र आएंगे द रॉक और रोमन रेंस

WWE WrestleMania XL बहुत ही जबरदस्त होगा। कुछ ही दिन बाद फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक का बड़ा मुकाबला होगा। दोनों का मैच कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ होगा। इस मुकाबले में काफी बवाल होने की उम्मीद जताई जा रही है। लंबे समय बाद मेनिया के मंच पर द ग्रेट वन एक्शन में नज़र आएंगे।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now