WWE दिग्गज ने Roman Reigns के चैंपियनशिप रन को खत्म करने वाले Superstar को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, 58 साल के Hall of Famer को चुना

Ujjaval
WWE दिग्गज ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का नाम चुना
WWE दिग्गज ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का नाम चुना

Roman Reigns and Stone Cold Steve Austin: पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में मैच बुक करने को लेकर अपनी राय दी है। उनके अनुसार 58 साल के ऑस्टिन को ट्राइबल चीफ के टाइटल रन को खत्म करना चाहिए।

WWE दिग्गज ने Roman Reigns के टाइटल रन को खत्म करने के लिए Stone Cold Steve Austin को चुना

Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Outlaws शो पर बात करते हुए विंस रूसो ने बड़ा बयान दिया। उनका मानना है कि Hall of Famer स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को सैमी ज़ेन की द ब्लडलाइन से निकलने में मदद करनी चाहिए। साथ ही बाद में रोमन रेंस को दोनों टाइटल्स के लिए हराना चाहिए और फिर उन्हें छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा,

"क्या आप सोच सकते हैं, अगर आप सैमी ज़ेन को इस्तेमाल कर पाएं। धोखा (सैमी ज़ेन का रोमन रेंस को धोखा) देने के बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन वहां जाकर चैंपियनशिप जीत सकते हैं। ऑस्टिन प्रोमो कट कर सकते हैं और बोल सकते हैं कि, 'सबसे सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ रिंग में काम करने के बाद, मुझे महसूस हुआ है कि..' वो आगे काम नहीं कर सकते... वो टाइटल्स को छोड़ सकते हैं और फिर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच इसके लिए मैच हो सकता है।"

आप नीचे पूरा वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

रोमन रेंस और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच मैच होने के चांस कम है। WWE को शायद ही यह मुकाबला बुक करना चाहिए। रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस का सामना WrestleMania 39 में द रॉक से देखने को मिलेगा। अगर द ग्रेट वन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो फिर ट्राइबल चीफ अपने टाइटल को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और रोमन रेंस को फैंस आमने-सामने देखना चाहेंगे। हालांकि, अभी रेंस एक अलग ही दिशा में जा रहे हैं। शायद एक-दो साल बाद यह मैच जरूर ही किसी बड़े शो में हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now