WWE Live Event रिजल्ट्स: 30 दिसंबर 2018, टैम्पा, जॉन सीना ने पुराने दुश्मन को हराया

Ankit
Enter caption

ब्लू ब्रांड का लाइव इवेंट टैम्पा में हुआ। जॉन सीना ने एक बार फिर से फैंस के सामने दस्तक दी। इस बार उनका मैच पुराने दुश्मन के खिलाफ हुआ। वहीं कुछ चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। मेन इवेंट में स्टील केज मुकाबला देखने को मिला।

विमेंस डिवीजन में चैंपियनशिप मैच देखने को मिले जबकि कुछ और मुकाबलों ने फैंस का दिल जीता। लाइव इवेंट्स टीवी पर नहीं आते इसलिए हम आपके लिए सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स लेकर आते हैं।

नजर डालते हैं सभी मुकाबलों के परिणामों पर-

-स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन द बार (शेमस और सिजेरो) ने द उसोज और न्यू डे को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया और खिताब को रिटेन किया।

-कैलियन डेन रिंग में आए और उन्होंने प्रोमो करते हुए चैलेंज किया। जिसके बाद टाइटस ओ नील के खिलाफ उनका मैच हुआ और टाइटस ओ नील ने जीत दर्ज की।

-मुस्तफा अली ने एंड्राडे अल्मास को 054 लगाकर हराया। WWE मुस्तफा अली को लगातार बड़ा पुश दे रहा है।

-समोआ जो ने प्रोमो करते हुए जैफ हार्डी को चुनौती दी, जैफ हार्डी ने भी ये चैलेंज स्वीकार किया और ट्विस्ट ऑफ फेट मारकर जीत दर्ज की।

-जॉन सीना ने अपने सबसे पुराने दुश्मन मिज को हराया। मिज इस दौरान हील टर्न होते हुए दिखे। आपको बता दें कि सालों पहले सीना और मिज की दुश्मनी थी जबकि रैसलमेनिया 33 में इन दोनों का मिक्स्ड मैच हुआ था।

-सुपरस्टार लाना और नेओमी ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल को मात दी।

-WWE यूएस चैंपियन रुसेवन ने शिंस्के नाकामुका को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया।

-स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन असुका ने ट्रिपल थ्रेट मैच में बैकी लिंच और शार्लेट को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया और खिताब को रिटेन किया।

-मेन इवेंट में स्टील केज मैच हुआ। इस महा मुकाबले में WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ जीत दर्ज की । ब्रायन ने मुकाबले में स्टाइल्स को लो ब्लो मारा और केज से बाहर निकल गए। मैच के बाद भी दोनों की लड़ाई हुई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now