WWE को जल्द मिलेंगे नए चैंपियंस, चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले दिग्गज Superstars का हुआ खुलासा?

WWE RAW से वॉकआउट कर गई थीं बैंक्स और नेओमी
WWE RAW से वॉकआउट कर गई थीं बैंक्स और नेओमी

WWE में पिछले हफ्ते रॉ (Raw) से वॉकआउट करने के बाद साशा बैंक्स (Sasha Banks) और नेओमी (Naomi) को WWE ने अनिश्चित समय के लिए निलंबित कर दिया है। स्मैकडाउन (SmackDown) के लेटेस्ट एपिसोड में माइकल कोल (Michael Cole) ने खुलासा किया है कि नया विमेंस टैग टीम चैंपियन लाने के लिए एक टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। बैंक्स और नेओमी के चले जाने के बाद से टाइटल खाली है।

कोल ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कब टूर्नामेंट शुरु होगा या फिर इसमें कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने केवल यही कहा था कि हमें नईं WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन मिलने वाली हैं और इसके लिए हम एक टूर्नामेंट देखने वाले हैं। लाइव टीवी शो के दौरान बैंक्स और नेओमी के जाने से कंपनी की बेइज्जती हुई है। इस हफ्ते की शुरुआत में कोरी ग्रेव्स ने भी कुछ ऐसी बात कही थी।

WWE के इस खास टूर्नामेंट में कौन से सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा?

एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक WWE क्रिएटिव ने नए टूर्नामेंट के फॉर्मेट को लेकर कई विचार प्रस्तुत किए हैं। दो ऐसे फॉर्मेट पर विचार किया जा रहा है जिसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी। एक विचार के मुताबिक नटालिया और शायना बैजलर, टमीना और डैना ब्रुक, निकी A.S.H.और डूड्रॉप और कार्मेला तथा क्वीन जेलिना वेगा की टीम के हिस्सा लेने पर बात की गई है। WrestleMania 38 के बाद कार्मेला और वेगा ने अपनी टीम तोड़ ली थी और अब उन्हें फिर से जोड़ना पड़ेगा।

नटालिया और बैजलर के अलावा अन्य किसी टीम को WWE ने लगातार इस्तेमाल नहीं किया है। निकी और डूड्रॉप को कुछ हफ्तों पहले ही बैंक्स और नेओमी के खिलाफ हार मिली थी। नटालिया और बैजलर ने WWE के लाइव इवेंट्स में लगातार टीम के रूप में काम किया है। कुछ हफ्ते पहले ही SmackDown में उन्होंने बैंक्स और नेओमी के खिलाफ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा था।

हालांकि इसके अलावा उम्मीद है कि NXT से भी कुछ सुपरस्टार्स को इस टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है। देखना होगा कि आखिर कब इस टूर्नामेंट की शुरुआत होती है और कौन सी टीम नई चैंपियन बनने में कामयाब होती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now