WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 17 दिसंबर, 2018

Ankit
Enter caption

रॉ का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा, फैंस को सिर्फ विंस मैकमैहन का इंतजार था लेकिन उनके साथ स्टेफनी , शेन और ट्रिपल एच भी आए। अब रॉ की स्टोरीलाइन्स बदलने वाली है जिसकी पहली झलक इस हफ्ते देखने को मिली।

कर्ट एंगल ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा जबकि इस मुकाबले को हैंडीकैप मैच कर दिया गया, ये नजारा बिल्कुल TLC पीपीवी जैसा था। वहीं गौंटलेट मैच में 8 विमेंस सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। कुल मिलाकर ये शो काफी अच्छा था।

चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर-

ओपनिंग सैगमेंट में विंस मैकमैहन, स्टेफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन और ट्रिपल एच फैंस के सामने आए। इस दौरान एलान किया गया कि रॉ में अब बदलाव होने वाला है।

youtube-cover

Get WWE News in Hindi Here

बैरन कॉर्बिन ने ओपनिंग सैगमेंट मे दखल दिया लेकिन कॉर्बिन का मैच कर्ट एंगल के साथ तय किया गया। बाद में इसे नो डिसक्वालिफिकेश में बदल कर बॉबी रुड, चैड गेबल और अपोलो क्रूज को शामिल किया। सभी ने इस हैंडी कैप मैच में कॉर्बिन की धुनाई की।

youtube-cover

फिन बैलर और डॉल्फ जिगलर का मैच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर ने दखल दी।

youtube-cover

इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियन डीन एम्ब्रोज ने ओपन चैलेंज किया। डीन से टायलर ब्रीज लड़ने आए, हालांकि डीन ने ये मैच जीत लिया लेकिन बाद में सैथ रॉलिंस ने डीन पर अटैक किया।

youtube-cover

बॉबी लैश्ले और लियो रश अपना सैगमेंट कर रहे थे कि इलायस ने उनपर गिटार द्वारा अटैक किया।

youtube-cover

फेटल 4वे मैच में द रिवाइवल ने बी टीम, AOP और लूचा हाउस पार्टी को हराकर टैग टीन चैंपियनशिप मैच के लिए जगह पक्की की।

youtube-cover

रोंडा राउजी ने टाइटल के लिए ओपन चैलेंज किया, लेकिन स्टेफनी ने 8 विमेंस का गौंटलेट मैच बुक किया। इस मैच में एलिक्सा फॉक्स,बेली, डैना ब्रूक, एंबर मून, मिकी जेम्स, रुबी रायट, साशा बैंक्स और नटालिया ने हिस्सा लिया।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now