साल 2020 की पहली Raw में ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?

Ankit
WWE रॉ
WWE रॉ

इस हफ्ते रॉ का एपिसोड साल 2020 का पहले शो था। ब्रॉक लैसनर की एंट्री के साथ इस शो का आगाज हुआ। ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने बताया कि WWE चैंपियन लैसनर रॉयल रंबल में पहले नंबर पर एंट्री करने वाले हैं, साथ ही बिग शो ने वापसी की जबकि कैमरा बंद होने के बाद एक बड़ा मैच देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए किया हैरान, Royal Rumble को लेकर किया चौंकाने वाला एलान

मेन इवेंट में समोआ जो और केविन ओवेंस का साथ दिग्गज बिग शो ने सैथ रॉलिंस और AOP के खिलाफ दिया। बिग शो ने फैंस को अपना नॉक आउट पंच दिखाया जबकि ओवेंस, जो और बिग शो ने जीत दर्ज की। बिग शो की वापसी ने सभी को हैरान कर दिया था लेकिन ऑफ एयर के बाद WWE यूनिवर्स के लिए एक अच्छा मैच बुक हुआ।

डार्क मैच में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन असुका और कायरी का सामना शार्लेट और रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के खिलाफ हुआ। इस मैच में विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने जीत दर्ज कर अपने टाइटल को रिटेन किया। रॉयल रंबल में असुका और बैकी लिंच का मुकाबला बुक किया गया है जबकि शार्लेट रंबल मैच में अपनी एंट्री को लेकर पहले ही बोल चुकी हैं।

खैर, साल की पहली रॉ तो काफी अच्छी थी लेकिन देखना होगा कि आने वाले दिनों में किस तरह का एपिसोड फैंस को देखने को मिलता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now