WWE Raw प्रीव्यू: 15 अक्टूबर 2018

Enter caption

सुपर शो डाउन के बाद हुई रॉ बड़ी ही शानदार रही। और अब इसके बाद फैंस को इस हफ्ते की रॉ का इंतजार है।ये रॉ काफी शानदार होने वाली है। सुपर शो डाउन के बाद रॉ में आकर शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच ने केन और टेकर को चुनौती दी थी। अब इस हफ्ते केन और टेकर आकर जवाब देंगे।अब इसका अंजाम कहां तक जाएगा इसका इंतजार सभी को हैं?

क्राउऩ ज्वैल को लेकर लगातार बिल्डअप चल रहा है। साथ ही विमेंस एवोल्यूशन की बारी भी है। रोंडा राउजी पर पिछले हफ्ते बैला ट्विंस ने हमला किया था। इस हफ्ते रौंडा इसका जवाब कैसे देंगी। शील्ड और डॉग्स ऑफ वार के बीच भी धमाका यहां देखने को मिलेगा। सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर के बीच भी मैच होगा। वर्ल्ड कप क्वालीफाईं के लिए ये मुकाबला होगा।

चलिए नजर डालते हैं कि रॉ में क्या क्या होगा खास।

#डी एक्स को जवाब देंगे केन और अंडरटेकर

Enter caption

पिछले हफ्ते डीएक्स का रीयूनियन हो गया है। क्राउन ज्वैल के लिए डीएक्स ने चुनौती भी टेकर और केन को पेश कर दी है। अब इस हफ्ते अंडरटेकर और केन आकर डीएक्स की चुनौती स्वीकार करेंगे। हो सकता है शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच भी आएंगे।

#सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर का होगा मैच

Enter caption

सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर के बीच वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई मैच होगा। ये मैच काफी शानदार होगा। पहले से चार सुपरस्टार इसके लिए क्वालीफाई कर चुके है। डीन एंब्रोज भी इस मैच में बड़ा रोल निभा सकते है। अब देखने वाली बात होगी की कौन वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगा।

#डीन एंब्रोज और जिगलर के बीच होगा मैच

Enter caption

ये भी काफी शानदार मैच होने वाला है। दो मैच वर्ल्ड कप क्वालीफाई के लिए होंगे। जिगलर और डीन भी एक दूसरे का मुकाबला करेंगे। अब इस मैच में कौन क्वालीफाई करेगा वर्ल्ड कप के लिए ये देखने वाली बात होगी। इन दोनों के बीच पहले भी मैच हो चुका है।

#रोंडा राउजी देंगी बैला ट्विंस को देंगी जवाब

Enter caption

पिछले हफ्ते रॉ में जो भी हुआ वो सभी ने देखा। एवोल्यूशन के लिए लगातार चल रही है। बैला ट्विंस ने रोंडा राउजी पर हमला किया। इसके बाद एवोल्यूशन के लिए रोंडा और निकी बैला के बीच चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया गया है। अब इस हफ्ते रोंडा इन दोनों को जवाब देंगी।

#बॉबी लैश्ले का क्या होगा?

Enter caption

बॉबी लैश्ले ने पिछले हफ्ते रॉ में केविन ओवंस पर हमला कर हील टर्न लिया। अब इस हफ्ते फिर से उनका खतरनाक रूप देखने को मिलेगा। इस हफ्ते भी क्या वो केविन ओवंस को निशाना बनाएंगे। हालांकि केविन ओवंस रॉ में नजर नहीं आ सकते है। क्योंकि उनके पांव में चोट लग गई थी। कल रॉ में पता चलेगा कि लैश्ले किसे निशाना बनाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now