WWE द्वारा दिग्गज को अचानक निकाले जाने को लेकर सुपरस्टार्स का टूटा दिल, भावुक प्रतिक्रियाएं आई सामने

WWE द्वारा दिग्गज को निकाले जाने के बाद बैकी लिंच, ऐज समेत कई सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई
WWE द्वारा दिग्गज को निकाले जाने के बाद बैकी लिंच, ऐज समेत कई सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई

WWE ने हाल ही में NXT के पूर्व जनरल मैनेजर और दिग्गज विलियम रीगल (William Regal) समेत कई दिग्गजों को एक साथ अचानक निकाल दिया है। इसमें NXT के सुपरस्टार्स भी शामिल हैं। टिमोथी थैचर, डैनी बर्च, एलिसन डेंगर, हिदेकी सुजुकी, डेव कपूर, रोड डॉग, स्कॉट आर्मस्टॉन्ग, ऐस स्टील, रयान काट्ज़ जैसे नामों को इस बार रिलीज किया है। इस बात को सबसे पहले Fightful के सीन रॉस सैप ने रिपोर्ट किया।

22 साल WWE में रहने के बाद विलियम रीगल को निकाल दिया गया है। रीगल का प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम है और वो पिछले कई सालों से NXT में जनरल मैनेजर की भूमिका निभा रहे थे। WWE द्वारा विलियम रीगल को निकाले जाने के बाद कई मौजूदा सुपरस्टार्स की भावुक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और उन्होंने दिल छू लेने वाला पोस्ट भी डाला।

WWE दिग्गज विलियम रीगल को निकाले जाने को लेकर किसने क्या कहा:

(विलियम रीगल शुक्रिया। उन्होंने मुझे तब मौका दिया जब मैं कुछ भी नहीं थीं। मैं उनकी आभारी रहूंगीं।)

(विलियम रीगल ने मुझे काफी कुछ सिखाया। खासकर एक चीज़ जो मैं हर मैच में लेकर जाता हूं उसने मुझे 10 गुना बेहतर बना दिया। इसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।)

(विलियम रीगल की मैं काफी इज्जत करता हूं। एक अच्छा दोस्त जिन्होंने हमेशा मुझे हंसाया है। उन्होंने मुझे अच्छा बेहतर, टफर परफॉर्मर बनाया और मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर निकाला जिसकी वजह से मैं नई ऊंचाइयों को छू सकता। वो असली मैन हैं।)

(अगर विलियम रीगल नहीं होते, तो शायद आपके कई पसंदीदा रेसलर टीवी पर नहीं होते। उन्होंने कई इंडी रेसलर्स को मौका दिया। वो इसका श्रेय कभी नहीं लेंगे।)

(विलियम रीगल अगर नहीं होते तो जहां मैं आज हूं वहां हो ही नहीं सकता था। मैं उनकी सलाह और मार्गदर्शन के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। मेरा जब इनरिंग टाइम खत्म हो जाएगा, तो वो मैं उनके जैसा ही बनना चाहूंगा।)

(मैं WWE टाईआउट में सबसे पहले 2014 में आया था। विलियम रीगल ने बताया कि उन्होंने मुझमें क्या देखा। इसके बाद से ही उन्होंने मेरी आगे बढ़ने के लिए सब कुछ किया। उनकी वजह से ही मैं आज इस मुकाम पर हूं। वो आगे जहां भी जाएंगे ऐसा काम करना वो जारी रखेंगे।)

(विलियम रीगल अगर नहीं होते तो आज कोई साशा बैंक्स नहीं होती। मुझे मौका देने और विश्वास दिखाने के लिए शुक्रिया।) हमेशा आपकी आभारी रहूंगीं।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now