WWE द्वारा फेमस सुपरस्टार को रिलीज किए जाने के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब

WWE ने हाल ही में टोनी स्टॉर्म को रिलीज कर दिया
WWE ने हाल ही में टोनी स्टॉर्म को रिलीज कर दिया

WWE ने हाल ही में स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) को रिलीज कर दिया है। फाइटफुल ने सबसे पहले इस बात को रिपोर्ट किया था और रिपोर्ट के अनुसार ही टोनी स्टॉर्म ने खुद ही कंपनी से रिलीज की मांग की। इसके बाद WWE ने रिलीज करते हुए चौंकाने वाला फैसला लिया।

टोनी स्टॉर्म पिछले हफ्ते SmackDown में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ रही थीं, जिसमें उनकी हार हुई थी। इसके अलावा इस हफ्ते हो रहे लाइव इवेंट्स में भी लगातार हिस्सा ले रही थीं और उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच लड़ा था। इसी वजह से एकदम उनके रिलीज की खबर काफी चौंकाने वाली है और किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी। फैंस भी इस फेमस सुपस्टार के रिलीज की खबर से निराश नजर आ रहे हैं।

WWE द्वारा टोनी स्टॉर्म को रिलीज किए जाने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:

(टोनी स्टॉर्म को अपनी काबिलियत के बारे में पता था और उन्होंने चीज़ों के खराब होने से पहले ही छोड़ दिया। यह टोनी स्टॉर्म के लिए काफी अच्छा रहा)

(टोनी स्टॉर्म वर्ल्ड की सबसे बेस्ट विमेंस रेसलर्स में से एक हैं। यह बात दुख की बात है कि उन्हें WWE के मेन रोस्टर में खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला)

(टोनी स्टॉर्म को रिलीज नहीं किया है। उन्होंने खुद क्विट किया है और वो कंपनी के साथ नहीं रहना चाहती थी। मुझे इस बात को साफ करना था, क्योंकि इस बात को लेकर काफी ट्वीट आ रहे थे कि WWE ने यह फैसला लिया है)

(टोनी स्टॉर्म vs बैकी लिंच, टोनी स्टॉर्म vs साशा बैंक्स, टोनी स्टॉर्म vs बियांका ब्लेयर, टोनी स्टॉर्म vs बेली, टोनी स्टॉर्म vs असुका। हमें इतने सारे ग्रेट मैच देखने को नहीं मिलेंगे। मैं विश करता हूं टोनी आगे जो भी करे इसमें उन्हें सफलता मिले।)

(टोनी स्टॉर्म हाल ही में लाइव इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल थीं और अब वो WWE से चली गई हैं। उम्मीद करते हैं वो एकदम ठीक हैं, क्योंकि यह ही सबसे ज्यादा जरूरी है। )

(टोनी स्टॉर्म ने अपने रिलीज की मांग नहीं की, बल्कि उन्होंने सीधे कंपनी को क्विट कर दिया और वो घर चली गईं। टोनी अपनी बोस हैं और 26 साल की उम्र में उन्हें अपनी काबिलियत के बारे में पता है। उनके करियर का प्राइम अभी आना है।)

(टोनी स्टॉर्म के पास काफी ज्यादा विकल्प हैं। AEW, Impact और Stardom)

(मुझे लगता है कि हमें फैंटसी बुकिंग करने के लिए इंतजार करना चाहिए और पहले यह जानना चाहिए कि टोनी स्टॉर्म ठीक है या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now