Draft 2023 के साथ WWE करेगा कई चौंकाने वाले बदलाव, फिर से नई चैंपियनशिप की होगी एंट्री?

..
चैंपियनशिप्स में भी होंगे बड़े बदलाव
चैंपियनशिप्स में भी होंगे बड़े बदलाव

WWE: WWE में हाल ही में नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को फिर से एक बार प्रोग्रामिंग में शामिल करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही कंपनी कुछ ही घंटों बाद ड्राफ्ट (Draft 2023) का भी आयोजन करने वाली है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में WWE में टाइटल सीन के भविष्य की झलक दी गई है।

कंपनी के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच ने WWE यूनिवर्स को चौंकाते हुए नए वर्ल्ड टाइटल का ऐलान किया था। 27 मई को सऊदी अरब में होने वाले Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को क्राउन किया जाएगा। सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, कोडी रोड्स जैसे कई टॉप स्टार्स ने नई वर्ल्ड चैंपियनशिप पर अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

फिलहाल यह लग रहा है कि क्रिएटिव टीम चैंपियनशिप्स में भी बदलाव कर सकती है। Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नए टैग टाइटल्स जल्द ही दिख सकते हैं। Draft के बाद दोनों ब्रांड्स के लिए अलग-अलग टैग टाइटल्स होंगे। कुछ चैंपियनशिप्स के नामों में भी बदलाव की चर्चा जोरों पर हैं। चैंपियनशिप्स में Raw और SmackDown ब्रांडिंग को हटाया जा सकता है, ताकि टाइटल्स दोनों ब्रांड में दिख सके।

WWE Raw सुपरस्टार Seth Rollins बन सकते हैं नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन

ट्रिपल एच की अनाउंसमेंट के बाद यह साफ हो गया है कि रोमन रेंस जिस ब्रांड में भी नहीं होंगे, उस ब्रांड का हिस्सा नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बनेगी। कंपनी में नए वर्ल्ड चैंपियन के नाम पर चर्चा चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स नई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बड़े दावेदार हैं।

ड्रू मैकइंटायर का अभी तक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना, सैथ के पक्ष में चैंपियन बनने का बेहतर मौका बनाता है। Wrestlevotes ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सैथ नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। बता दें कि सैथ कई सालों से वर्ल्ड चैंपियनशिप से दूर हैं। वो आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन साल 2019 में बने थे। अब उन्हें मौका मिलना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now