WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाइयों ने पूर्व चैंपियंस को दी करारी शिकस्त, फेमस Superstar बीच मैच के दौरान हुआ चोटिल 

WWE
WWE रोडू टू WrestleMania इवेंट में हुए जबरदस्त मैच

WWE: WWE ने हाल ही में 5 फरवरी को पेंंसाकोला में रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) सुपरशो का आयोजन कराया। इसमें रॉ (Raw) एवं स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच सिंग्लस मैच देखने को मिला।

इस इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उनके दो भाई सोलो सिकोआ और जिमी उसो एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने पूर्व चैंपियंस की टीम को शिकस्त दी। इसके अलावा Royal Rumble 2023 में ब्लडलाइन का साथ छोड़ने वाले जे उसो इस इवेंट में भी दिखाई नहीं दिए।

इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान बड़ा हादसा होते हुए टला है। दरअसल, इस मैच के दौरान फेमस सुपरस्टार सोन्या डेविल चोटिल हो गई थीं और इसी वजह से मुकाबले को रोकना पड़ गया था। ब्रे वायट, बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स भी एक्शन में दिखाई दिए।

WWE रोड टू WrestleMania Supershow, पेंसाकोला में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

#) बियांका ब्लेयर और बेली के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच इयो स्काई के दखल के कारण नो कॉन्टेस्ट के जरिए समाप्त हुआ। इसके बाद एक टैग टीम मैच बुक हुआ।

#) बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच ने विमेंस टैग टीम मुकाबले में डैमेज कंट्रोल की बेली और इयो स्काई को शिकस्त दी।

#) द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने टैग टीम मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे को शिकस्त दी।

#) कैंडिस लेरे ने सिंगल्स मैच में पाइपर निवेन को मात दी।

#) द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, रिज हॉलैंड और बुच) ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द इम्पीरियम के गुंथर, जियोवानी विंची और लुडविग काइजर को हराया।

#) लाइट्स आउट स्ट्रीट फाइट मुकाबले में ब्रे वायट ने अपने मौजूदा दुश्मन एलए नाइट को शिकस्त दी।

#) WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर vs लिव मॉर्गन vs सोन्या डेविल के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। हालांकि बीच मैच के दौरान सोन्या डेविल को चोट लग गईं और इसी वजह से मुकाबले को रोकना पड़ गया।

#) मेन इवेंट में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच हुआ। कोडी ने अपना फिनिशर ने क्रॉस रोड्स लगाते हुए रॉलिंस को मैच में हराया।

(नोट: WWE Live Event में हुए सभी मैचों को WRESTLING BODYSLAM ने रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now