WWE Royal Rumble 2016 हाइलाइट्स: Roman Reigns ने हारी थी वर्ल्ड चैंपियनशिप, दिग्गज ने वापसी करके फैंस को दिया था सरप्राइज

Ujjaval
WWE Royal Rumble 2016 शानदार था
WWE Royal Rumble 2016 शानदार था

Royal Rumble 2016: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2016 इवेंट ऐतिहासिक रहा था। यहां Royal Rumble मैच में WWE चैंपियनशिप डिफेंड हो रही थी। साथ ही शो में कुछ अन्य टाइटल मैच देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम Royal Rumble 2016 की हाइलाइट्स पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE Royal Rumble 2016 हाइलाइट्स

प्री-शो:

जैक स्वैगर और मार्क हेनरी ने फैटल 4 वे टैग टीम मैच में द असेंशन, द डडली बॉयज़ और डेमियन सैंडो-डैरन यंग को हरा दिया था। इसी के साथ वो Royal Rumble मैच के लिए क्वालीफाई हो गए थे।

मुख्य शो:

- डीन एम्ब्रोज़ और केविन ओवेंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ था। यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा और 20 मिनट 50 सेकंड्स तक चला। अंत में एम्ब्रोज़ ने ओवेंस को रिंगसाइड पर रखी दो टेबल्स पर धक्का दे दिया और रेफरी के 10 काउंट तक ओवेंस खड़े नहीं हो पाए। इसी के चलते डीन अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे।

youtube-cover

- द न्यू डे और द उसोज़ के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यहां खतरनाक एक्शन हुआ और अंत में बिग ई ने जे उसो पर अपना फिनिशर बिग एंडिंग लगाया और पिन करके टाइटल रिटेन किया।

youtube-cover

- एल्बर्टो डेल रियो और कलिस्टो के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच का अंत काफी शॉकिंग रहा। किसी ने नहीं सोचा था कि टाइटल चेंज होगा। हालांकि, कलिस्टो ने अंत में अपना फिनिशर लगाया और पिन करके नए यूएस चैंपियन बन गए।

youtube-cover

- शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच डीवाज़ चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में रिक फ्लेयर की इंटरफेरेंस के कारण लिंच का ध्यान भटक गया। शार्लेट ने स्पीयर लगाकर जीत हासिल की और मैच के बाद साशा बैंक्स की चौंकाने वाली वापसी हुई। उन्होंने आकर फ्लेयर पर अटैक किया। रिक ने अपनी बेटी को बचाया।

youtube-cover

- Royal Rumble मैच में रोमन रेंस ने पहले नंबर पर एंट्री की और वो अपने टाइटल को यहां डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में एजे स्टाइल्स का डेब्यू हुआ। वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इस मैच में रुसेव, टाइलर ब्रीज़, कर्टिस एक्सल, क्रिस जैरिको, केन, गोल्डस्ट, रायबैक, कोफी किंग्सटन, टाइटस ओ'नील, आर-ट्रुथ, ल्यूक हार्पर, स्टारडस्ट, बिग शो, नेविल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवेंस, डीन एम्ब्रोज़, सैमी ज़ेन, एरिक रोवन, मार्क हेनरी, ब्रॉक लैसनर, जैक स्वैगर, द मिज़, एल्बर्टो डेल रियो, ब्रे वायट, डॉल्फ ज़िगलर और शेमस ने भी हिस्सा लिया। 30वें स्थान पर ट्रिपल एच की शॉकिंग वापसी हुई। अंत में द गेम ने पहले रोमन रेंस को एलिमिनेट किया और फिर डीन एम्ब्रोज़ को बाहर करके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। ट्रिपल एच की इस जीत से फैंस सरप्राइज मिला होगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now