WWE राइटर ने कंपनी छोड़ने से पहले विंस मैकमैहन पर साधा निशाना

Enter caption

शॉन रॉस सैप ने अपनी पोडकास्ट 'पोस्ट रॉ रीकैप शो' के दौरान आर डी इवांस और रोड डॉग को लेकर बात की जिसमें उन्होंने इस बात का खंडन किया कि विंस मैकमैहन ने इवांस को नौकरी से निकाला है। उनके आधार पर कंपनी या विंस के द्वारा निकाले जाने से पहले ही इस राइटर ने नौकरी छोड़ दी।

आपको इस कहानी के पीछे की बातचीत बताए तो दरअसल विंस मैकमैहन को हॉल ऑफ फेम के दौरान खुद का नाम लिए जाने से नाराज़गी है। हालांकि ऐसा इस बार नहीं हुआ क्योंकि डी-एक्स ने उनका नाम कई बार लिया, जिसकी अनुमति विंस ने खुद दी थी। इससे पहले ब्रेट हार्ट की स्पीच थी जिसे आर डी इवांस ने तैयार की थी, लेकिन चूंकि उसमें विंस का नाम था, और विंस को ये पसंद नहीं है तो उन्होंने इवांस को डाँटना चाहा। इससे पहले कि वो ऐसा करते रोड डॉग और इवांस बैकस्टेज गए और उन्होंने विंस से हाथ मिलाया जिसके बाद दोनों ने एक साथ कहा कि उम्मीद है आपने कुछ नया सीखा होगा।

ये बात साबित करती है कि विंस अपने काम को लेकर कितने ज्यादा अकडू हैं कि एक 2 साल तक काम कर चुके राइटर और एक हॉल ऑफ फेमर ने विंस को इस तरह का जवाब दिया। ये ना केवल विंस के लिए एक सबक है, बल्कि इस बात का जवाब भी कि अकडूँ होना बिल्कुल अच्छी बात नहीं है।

ये ना सिर्फ कंपनी, बल्कि उसमें काम कर रहे लोगों के लिए एक बड़ा सबक है जो ये मानते हैं कि विंस की कही गई बात ही आखिरी बात है और जो उस अकड़ को भी काफी सम्मान देते हैं। अब ऐसा मुमकिन है कि विंस और कंपनी अपने नियमों में बदलाव करें।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now