रोमन रेंस की एंट्री नहीं होने और द उसोज की करारी हार से WWE को हुआ बहुत बड़ा नुकसान, SmackDown की रेटिंग्स आई सामने

WWE को ब्लू ब्रांड की वजह से हुआ नुकसान
WWE को ब्लू ब्रांड की वजह से हुआ नुकसान

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का पिछले हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। रोमन रेंस इस शो में नहीं थे और व्यूअरशिप को लेकर भी झटका लगा है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप 1.032 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो इस बार 54.11 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले हफ्ते व्यूअरशिप 2.249 मिलियन रही थी। रोमन रेंस (Roman Reigns) अगर शो में आते तो शायद कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती थी।

WWE SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस नजर नहीं आए थे

ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप हमेशा शानदार रहती है। इस बार काफी कमी देखने को मिली। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड का प्रसारण FS1 से हुआ था। एक अच्छी खबर ये है कि FS1 में पहली बार इतनी व्यूअरशिप ब्लू ब्रांड के एपिसोड की गई है। इससे पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड का प्रसारण फॉक्स से हुआ था। FS1 में हमेशा से ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप कम रही है। फॉक्स में आने के बाद ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप में हमेशा बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

पिछले हफ्ते का शो अच्छा रहा। लाइव शो में इस बार रोमन रेंस नहीं थे। शो ऑफ एयर होने के बाद जरूर वो नजर आए। हालांकि इस शो में काफी एक्शन इस बार नजर आया। द उसोज के लिए ये एपिसोड बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। मेन इवेंट में किंग वुड्स और कोफी किंग्सटन ने द उसोज को हरा दिया। हफ्ते दर हफ्ते की बात की जाए तो इस बार जरूर WWE को नुकसान हुआ है।

वैसे ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप हमेशा दो मिलियन के पार रहती है। इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला। रेड ब्रांड की व्यूअरशिप का हाल पिछले एक साल से काफी बुरा चल रहा है। कंपनी को ब्लू ब्रांड के एपिसोड से काफी उम्मीदें रहती है। अगली बार ब्लू ब्रांड के एपिसोड का प्रसारण फॉक्स से होगा। इसके बाद जरूर कंपनी को फायदा हो सकता है। WWE ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए अभी तक कोई बड़े ऐलान नहीं किए है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now