WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस की होगी वापसी, फेमस सुपरस्टार का होगा इन-रिंग डेब्यू? 

WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के शो के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए केवल यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी का ऐलान किया गया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि SmackDown के इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। संभव है कि ब्लू ब्रांड के शो में Day 1 के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान किया जा सकता है।

वहीं, Day 1 में होने जा रहे SmackDown टैग टीम चैंपियंस न्यू डे vs द उसोज के मैच का बिल्ड-अप भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते के शो के दौरान हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस द्वारा चुराई गई अपनी तलवार की खोज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।

4- WWE SmackDown में सैमी जेन का सैगमेंट देखने को मिल सकता है

WWE SmackDown में पिछले दो हफ्ते सैमी जेन के लिए ठीक नहीं रहे हैं और ब्लू ब्रांड के इन दोनों ही एपिसोड्स के दौरान ब्रॉक लैसनर ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था। हालांकि, पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर, सैमी जेन के साथ काफी अच्छे से पेश आ रहे थे और हेमन के कहने पर उन्होंने सैमी पर हमला किया था। सैमी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि वो ब्रॉक द्वारा उनपर किये हमले की वजह से काफी दुखी हैं।

संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में भी सैमी जेन का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इस सैगमेंट के दौरान सैमी उनपर हुए हमले का जिक्र कर सकते हैं और एक बार फिर वो ब्रॉक लैसनर, पॉल हेमन, रोमन रेंस पर केस करने की धमकी दे सकते हैं। अगर सैमी का सैगमेंट होता है तो यह देखना रोचक होगा कि क्या लैसनर एक बार फिर उनके सैगमेंट में नजर आने वाले हैं।

3- WWE SmackDown में जाया ली का होगा इन-रिंग डेब्यू?

WWE सुपरस्टार जाया ली ने पिछले हफ्ते SmackDown में अपना डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद उन्होंने नेओमी के साथ मिलकर सोन्या डेविल, नटालिया और शायना बैजलर पर हमला कर दिया था। संभव है कि जाया का इस हफ्ते के शो के दौरान इन-रिंग डेब्यू देखने को मिल सकता है।

देखा जाए तो जाया के मेन रोस्टर डेब्यू से पहले ही वीडियो पैकेज चलाकर उन्हें डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में हाइप किया जा रहा था। यही नहीं, पिछले हफ्ते भी जाया के डेब्यू के बाद उनसे डोमिनेंट परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। यही कारण है कि अगर इस हफ्ते जाया का डेब्यू मैच होता है तो वो इस मैच को आसानी से जीत सकती हैं।

2- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर vs टोनी स्टॉर्म चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो सकता है

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते SmackDown विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में शार्लेट फ्लेयर का सामना टोनी स्टॉर्म से हुआ था। हालांकि, रेफरी के मना करने के बावजूद शार्लेट द्वारा लगातार टोनी स्टॉर्म पर हमला करने की वजह से यह मैच DQ में समाप्त हुआ था।

टोनी यह मैच DQ के जरिए जीत गई थीं और इस हफ्ते के शो के दौरान वो SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकती हैं। संभव है कि इसके बाद शार्लेट फ्लेयर vs टोनी स्टॉर्म के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है।

1- WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की होगी वापसी

WWE SmackDown में एक हफ्ते की अनुपस्थिति के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की वापसी होने जा रही है। यह बात तो पक्की है कि उनकी वापसी से शो का रोमांच बढ़ने वाला है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि रोमन अपनी वापसी के बाद क्या करने वाले हैं।

संभव है कि रोमन इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद पॉल हेमन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते हेमन, लैसनर के साथ मिलकर काम करते हुए दिखाई दिए थे। यही कारण है कि रोमन, हेमन से कुछ कड़े सवाल पूछ सकते हैं। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि इस सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर दखल देने वाले हैं या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now