फीमेल WWE रेसलर ने बौखलाहट में आकर Brock Lesnar और Roman Reigns को दी खुली चुनौती, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Pankaj
WWE सुपरस्टार की प्रतिक्रिया सामने आई
WWE सुपरस्टार की प्रतिक्रिया सामने आई

Becky Lynch: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने इस बार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) को खास संदेश दिया हैं। 2K23 रेटिंग रिलीज होने के बाद बैकी ने अपनी बात कही।

UpUpDownDown के हालिया एपिसोड में आने वाले गेम 2K23 को लेकर कुछ WWE सुपरस्टार्स की रेटिंग के बारे में बताया गया। बैकी लिंच चौंक गईं जब उन्हें सिर्फ 96 रेटिंग मिली। वो ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस से पीछे हैं। इसी बात पर शायद उन्हें गुस्सा आ गया। बैकी ने इन दो बड़े सुपरस्टार्स को धमकी दे दी। उन्होंने कहा,

ओह, मुझे ब्रॉक के लिए जाना है, ओह मुझे रोमन के लिए जाना है? तुम सोचते हो मैं डरती हूं? नहीं मैं इन दोनों से नहीं डरती। एक छोटा सा किक और तुम सब बाहर!।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के खिलाफ बोलना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। दोनों कंपनी के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। मौजूदा रोस्टर में मौजूद सभी सुपरस्टार्स इन दोनों के खिलाफ रिंग शेयर करना चाहते हैं। बैकी लिंच ने तो खुली चुनौती दोनों को दे दी। रोमन रेंस आने वाले समय में बैकी को जवाब दे सकते हैं।

WWE Elimination Chamber में रोमन रेंस की हुई थी जीत

पिछले तीन साल रोमन रेंस के लिए कंपनी में शानदार रहे। हील के रूप में जबरदस्त काम उन्होंने किया। चैंपियन के रूप में उन्हें 900 दिन से ज्यादा हो गए। हाल ही में Elimination Chamber इवेंट में रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। ये मैच बहुत ही शानदार रहा था।

रोमन की नजरें अब WrestleMania 39 पर टिकी होंगी। इस मेगा इवेंट में उनका मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा। कोडी दावा कर चुके हैं कि वो इस बार रेंस की बादशाहत खत्म कर देंगे। कई दिग्गजों का भी कहना है कि रेंस का टाइटल रन मेनिया में खत्म हो जाएगा। अब देखना होगा कि कोडी ये कारनामा कर पाएंगे या नहीं। वहीं WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला ओमोस के साथ हो सकता है। अगले हफ्ते इस मैच का ऑफिशियल ऐलान शायद हो जाएगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now