Roman Reigns द्वारा किए हमले से धराशाई होने के बाद Jey Uso को मिला WWE दिग्गज का सपोर्ट, इंस्टाग्राम के जरिए दिया खास संदेश

WWE सुपरस्टार्स जे उसो, पॉल हेमन और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स जे उसो, पॉल हेमन और रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) & सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने जे उसो (Jey Uso) पर खतरनाक अटैक करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। अब जे उसो को दिग्गज रिकीशी (Rikishi) का सपोर्ट मिला है। बता दें, जे उसो WWE दिग्गज रिकीशी के बेटे हैं और रिकीशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए जे उसो को बड़ा संदेश दिया है।

SmackDown के आखिरी एपिसोड में जे उसो और ग्रेसन वॉलर के बीच बैकस्टेज हुए झड़प के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मेन इवेंट में मैच बुक कर दिया था। इस मैच के अंतिम पलों में जे उसो ने ग्रेसन वॉलर को स्पीयर देने के बाद टॉप रोप से स्पलैश देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था। अब जे उसो को SummerSlam 2023 में ट्राइबल कॉम्बैट मैच में रोमन रेंस का सामना करना है।

रिकीशी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए जे उसो को इस बड़े मुकाबले से पहले अपना सपोर्ट दिया है। ऐसा लग रहा है कि रिकीशी SummerSlam 2023 में जे उसो को रोमन रेंस को हराते हुए देखना चाहते हैं। अगर जे उसो इस इवेंट में जीत हासिल करते हैं तो वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के साथ-साथ नए ट्राइबल चीफ भी बन जाएंगे।

क्या जिल्ला फाटू WWE में रोमन रेंस के द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन का हिस्सा बनेंगे?

विंस रूसो ने हाल ही में जिल्ला फाटू के WWE जॉइन करने और द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में शामिल होने को लेकर बात की। बता दें, जिल्ला फाटू ने कुछ समय पहले ही अपना इन-रिंग डेब्यू किया था और वो WWE दिग्गज उमागा के बेटे हैं। विंस रूसो ने Sportskeeda Wrestling के Writing with Russo पर जिल्ला फाटू के बारे में खुलकर बात की।

इस दौरान विंस रूसो ने कहा-

"मुझे अब आपको बताना है। मैंने हाल ही में जिल्ला फाटू की तस्वीरें देखी। वो अंडरडॉग बेबीफेस की तरह दिखाई देते हैं। अनोआ'ई फैमिली में मैंने जिन लोगों को भी देखा है, वो (जिल्ला) उनसे ज्यादा बेबीफेस लगते हैं। वो काफी युवा लगते हैं, उनकी उम्र कितनी है? 22, 23? कौन जानता है, उन्होंने शायद पूरी स्टोरीलाइन इस बच्चे के इर्द-गिर्द बिल्ड की हो?"

Quick Links

App download animated image Get the free App now