"WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ अगर आपने रिंग शेयर कर लिया तो ये किसी के लिए भी बहुत बड़ी जीत होगी"

WWE के फेमस सुपरस्टार ने रोमन रेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया
WWE के फेमस सुपरस्टार ने रोमन रेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में सुपरस्टार टॉप डोला (Top Dolla) का जलवा आगे देखने को मिलेगा। फैंस ने हाल ही में कहा था कि टॉप डोला और रोमन रेंस के बीच मैच होना चाहिए। इस पर अब टॉप डोला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और टॉप डोला इस समय ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले टॉप डोला ने कहा था कि वो रोमन रेंस का एक स्पीयर खाने के लिए तैयार है।

WWE सुपरस्टार टॉप डोला ने फैंस को सवालों का दिया जवाब

Jobbing Out podcast को हाल ही में WWE सुपरस्टार टॉप डोला ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस को लेकर टॉप डोला ने बहुत बड़ी प्रतिक्रिया यहां पर दी। 31 साल के इस सुपरस्टार ने कहा,

ये बिजनेस कुछ अलग है। बहुत कम लोगों को ये समझ आता है। लोगों ने इंटरनेट पर कहा कि टॉप डोला और रोमन रेंस का मैच होना चाहिए। फिर कुछ लोग कहेंगे कि रोमन रेंस के लिए टॉप डोला को जॉब करनी चाहिए। इसके बाद भी लोगों के कमेंट जारी रहेंगे। मैं भी ये चाहता हूं। मैं रोमन रेंस के लिए जॉब करना चाहता हूं। क्या आप इस बिजनेस को समझ रहे हो? मैं 100 प्रतिशत ईमानदारी से कहूंगा कि अगर आप रोमन रेंस के साथ रिंग में है तो आप जीत जाएंगे। मैच आप नहीं जीत पाएंगे। आपकी जीत ये होगी कि आप रोमन रेंस के साथ रिंग में है। रोमन रेंस के साथ अगर आपने रिंग शेयर कर लिया तो ये किसी के लिए भी बहुत बड़ी जीत होगी।

टॉप डोला और रोमन रेंस के बीच मैच होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। खैर अभी तो ये मैच बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है। फ्यूचर में जरूर फैंस को ये मैच देखने को मिल सकता है। टॉप डोला ने इस बार बहुत बड़ा बयान दिया है। रोमन रेंस के साथ डोला रिंग शेयर करना चाहते हैं। अगर ऐसा हो गया तो वो इसे अपनी जीत मानते हैं। टॉप डोला की बात से आप समझ सकते हैं कि इस समय WWE में रोमन रेंस का कद कितना बड़ा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now