"मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकता" - WWE में शर्मनाक स्टोरीलाइन से तंग आकर Roman Reigns ने उठाया था बड़ा कदम

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) के साथ डॉग स्टोरीलाइन से तंग आ गए थे। रोमन रेंस ट्राइबल चीफ के रूप में शायद आज दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग स्टार बन चुके हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब वो संघर्ष कर रहे थे। बता दें, रोमन रेंस बेबीफेस के रूप में संघर्ष कर रहे थे और इस दौरान उन्हें कुछ साधारण स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया गया था।

पॉल हेमन ने हाल ही में रिक रूबिन से बात करते हुए कहा कि साल 2015 में हुए "sufferin succotash" प्रोमो और 2019 में बैरन कॉर्बिन के साथ डॉग फूड एंगल के बाद रोमन रेंस WWE में अपनी पोजिशन को लेकर सोचने पर मजबूर हो गए थे। पॉल हेमन ने कहा-

"बैरन कॉर्बिन के साथ डॉग फूड स्टोरीलाइन और sufferin succotash प्रोमो से रोमन रेंस तंग आ गए थे जहां उन्होंने कहा था, 'मैं अब बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं इससे आगे नहीं जा सकता। बिग डॉग के रूप में मैं शिखर पर पहुंच गया, और एथलीट के रूप में, मैं परफॉर्मर के रूप में शिखर पर नहीं पहुंच पाया। मुझे अभी काफी कुछ करना बाकी है, मैं इसी रूप में वापसी नहीं करने वाला हूं।"

WWE में रोमन रेंस के हील टर्न लेने के बाद सबकुछ बदल गया

youtube-cover

WWE SummerSlam 2020 में वापसी के बाद रोमन रेंस ने हील टर्न ले लिया था। इसके कुछ दिनों बाद रोमन रेंस WWE में पॉल हेमन के साथ आ गए थे। रोमन रेंस ने पिछले तीन सालों से मेन रोस्टर पर दबदबा बना रखा है और उनसे पहले कुछ ही सुपरस्टार्स ऐसा कर पाए थे।

ट्राइबल चीफ के रूप में रोमन रेंस का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। हील टर्न लेने के बाद उनके प्रोमोज भी पहले से बेहतर हुए हैं। अगर रोमन रेंस ने साल 2020 में हील टर्न नहीं लिया होता तो शायद आज वो इतने बड़े स्टार नहीं बन पाते। मौजूदा समय में रोमन रेंस का द ब्लडलाइन फैक्शन टूट रहा है और यह देखना रोचक होगा कि इस फैक्शन का WWE में भविष्य क्या होने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now