"बहुत अच्छा"- WWE में Roman Reigns के साथ अपने रिलेशन को लेकर पूर्व चैंपियन ने कही बड़ी बात

Ujjaval
WWE में फैंस रोमन रेंस को बहुत पसंद करते हैं
WWE में फैंस रोमन रेंस को बहुत पसंद करते हैं

Sami Zayn and Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय में WWE के सबसे चर्चित सुपरस्टार हैं और वो द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन के लीडर भी हैं। इस फैक्शन में कुछ समय पहले सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को भी शामिल किया गया था। अब उन्होंने ट्राइबल चीफ के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है।

द ब्लडलाइन में रोमन रेंस, द उसोज़, पॉल हेमन, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन मौजूद हैं। रोमन ने सैमी को ब्लडलाइन को संभालने का एक अहम किरदार भी दिया है। खैर, कुछ समय पहले WWE Deutschland के साथ सैमी ज़ेन का इंटरव्यू देखने को मिला था। इस दौरान उन्होंने तीन शब्दों में दिग्गज के साथ अपने रिश्ते को लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा,

"अच्छा, बहुत ही अच्छा।"

WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस को लेकर कहा

रोमन रेंस और सैमी ज़ेन दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं। वो कई बार रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं और अभी वो साथ काम कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस ने खुद को कंपनी का टॉप स्टार बना लिया है और वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। दूसरी ओर सैमी ज़ेन ने तीन बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है। साथ ही NXT चैंपियन भी रहे हैं।

काफी समय से सैमी ज़ेन लगातार खुद को द ब्लडलाइन में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। कुछ हफ्तों पहले ही ट्राइबल चीफ ने ज़ेन को ब्लडलाइन का 'Honorary Uce' बना दिया। WWE Deutschland के साथ बात करते हुए ज़ेन ने रोमन रेंस को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"यह काफी अच्छी तरह चल रहा है। पिछले 9-10 सालों से, जब से मैंने उनके बारे में जाना है, तब से वो एक और ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिनके साथ मुझे रहना अच्छा लगता है। हम हमेशा बढ़िया तरह से साथ रहे हैं।"

दोनों ही सुपरस्टार्स ने कई मौकों पर एक-दूसरे को एकनॉलेज भी किया है। अभी उनके बीच अच्छा तालमेल दिख रहा है। देखना होगा कि सैमी ज़ेन और द ब्लडलाइन की यह कहानी किस तरह आगे बढ़ती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now