WWE WrestleMania 39 के लिए Triple H ने बनाया चौंकाने वाला प्लान, कई बड़े Superstars को लगेगा तगड़ा झटका?

..
WWE के क्रिएटिव हेड हैं ट्रिपल एच
WWE WrestleMania 39 के लिए Triple H ने क्या प्लान बनाया हैय़

WrestleMania 39: साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WWE WrestleMania 39) के आयोजन में लगभग 4 हफ्तों का समय शेष रह गया है। शो के लिए कई मैचों की स्टोरीलाइन की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, कई स्टार्स के शो ऑफ द शोज के लिए कंपनी ने कोई प्लान तैयार नहीं किया है। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कई सुपरस्टार्स आगामी मेगा शो का हिस्सा नहीं बन पाने के कारण ट्रिपल एच (Triple H) से नाराज़ हैं।

द गेम ने WrestleMania के लिए चौंकाने वाला प्लान बनाया है और वो नाईट 1 और नाईट 2 में सीमित मैच ही कराने का विचार कर रहे हैं। इस कारण कई टैलेंट्स ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में परफ़ॉर्म नहीं कर पाएंगे। Wrestling News Premium की नई रिपोर्ट के अनुसार, कुछ WWE सुपरस्टार्स WrestleMania के कार्ड में शामिल नहीं होने से कंपनी से नाराज़ हैं।

WWE की कोशिश WrestleMania में ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार्स को शामिल करने की कोशिश होती है, लेकिन इस साल यह चीज़ नहीं हो रही है। Wrestling News Premium ने आगे बताया कि शो में बैटल रॉयल को बुक नहीं किया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टैलेंट्स इस बात से भी खुश नहीं है कि उनकी जगह कई दिग्गज और सेलिब्रिटी को मौका मिल रहा है।

WrestleMania प्रीमियम लाइव इवेंट सोफी स्टेडियम में आयोजित होगा। शो ऑफ द शोज के लिए कई बड़े मैचों की घोषणा हो चुकी है। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। यह मैच नाईट 2 में हो सकता है।

WWE WrestleMania 39 के बाद SmackDown स्टार को पुश दे सकते हैं ट्रिपल एच

WrestleVotes ने हाल ही में बताया है कि ट्रिपल एच गुंथर से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। रिंग जनरल जल्द ही वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में दिख सकते हैं।

"जब दोनों वर्ल्ड टाइटल्स अलग हो जाएंगे, तब आप मेन इवेंट में दो लोगों को बुक कर सकते हैं। गुंथर अब तैयार हैं। जल्द ही वो टॉप कार्ड में दिख सकते हैं। मैं इस बात से हैरानी नहीं होगी अगर वो जल्द ही वर्ल्ड चैंपियन बन जाएं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now