WWE न्यूज़: WWE ने Survivor Series की टॉप 5 टीमों की लिस्ट जारी की

Enter caption

WWE फैंस को सर्वाइवर सीरीज़ का हर साल बेताबी के साथ इंतजार होता है। साल का यही एक दिन होता है जिसमें रॉ के सुपरस्टार्स का सामना स्मैकडाउन सुपरस्टार्स के साथ होता है। यही चीज़ सर्वाइवर सीरीज़ को सबसे खास बनाती है। इसमें 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच होते हैं, जिन्हें सर्वाइवर सीरीज़ मैच भी कहा जाता है। वहीं अब WWE ने दोनों ब्रैंड के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच करवाना भी शुरु कर दिया है।

WWE ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सर्वाइवर सीरीज़ इतिहास की टॉप 5 टीमों की फोटो जारी की। कंपनी ने पांचवें स्थान पर 'द हल्कमेनिएक्स' टीम को रखा है। हल्क होगन, जेक रॉबर्ट्स, ऐक्स, स्मैश की टीम ने 1989 की सर्वाइवर सीरीज़ के 4 ऑन 4 एलिमिनेशन मैच में द मिलियन डॉलर (टेड डीबियासी, द वॉरलॉर्ड, द बार्बेरियन, ज्यूस) को हराया था।

चौथे स्थान पर 2005 सर्वाइवर सीरीज़ की टीम स्मैकडाउन को जगह दी गई है। इसमें बतिस्ता, बॉबी लैश्ले, JBL, रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो जैसे बड़े स्टार्स शामिल थे। इन्हें रॉ के बिग शो, क्रिस मास्टर्स, केन, शॉन माइकल्स और कार्लिटो को पराजित किया था।

तीसरे नंबर की बात करें तो 1990 की अल्टीमेट वॉरियर्स टीम को जगह दी गई है। एनिमल, हॉक, द टैक्सस टोरनेडो और अल्टीमेट वॉरियर की इस टीम ने द परफेक्ट टीम को हराया था।

दूसरे नंबर पर पिछले साल हुए सर्वाइवर सीरीज़ की रॉ टीम को चुना गया है। 5 ऑन 5 मैच में टीम रॉ ने टीम स्मैकडाउन को पराजित किया था। रॉ की टीम में कर्ट एंगल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, समोआ जो, ट्रिपल एच शामिल थे, जबकि स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन, रैंडी ऑर्टन, बॉबी रूड, नाकामुरा और जॉन सीना थे।

पहले स्थान पर 2001 की टीम WWE को चुना गया है। क्रिस जैरिको, बिग शो, केन, द रॉक, द अंडरटेकर की इस स्टार्स से भरी टीम ने बुकर टी, कर्ट एंगल, रॉब वैन डैम, शेन मैकमैहन, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराया था।

अब देखना होगा कि इस बार रॉ और स्मैकडाउन की टीमों में कौन-कौन से सुपरस्टार्स शामिल होते हैं।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

App download animated image Get the free App now