WWE Survivor Series WarGames प्रीव्यू: Roman Reigns का होगा बहुत खतरनाक मैच, फैंस को मिलेगा नया चैंपियन?

Ujjaval
WWE Survivor Series WarGames जबरदस्त रह सकता है
WWE Survivor Series WarGames जबरदस्त रह सकता है

Survivor Series WarGames: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट अब कुछ ही दिनों दूर है। WWE ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए शानदार मैच तय कर दिए हैं। इस शो में मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के अलग-अलग WarGames मैच देखने को मिलेंगे।

दो चैंपियनशिप मैचों का आयोजन भी होने वाला है। WWE ने अभी तक शो के लिए 5 मैच बुक किए हैं। WWE सभी मैचों को पर्याप्त समय दे सकता है। WWE ने Survivor Series WarGames को बिल्ड करने के लिए बहुत मेहनत की है। खैर, इस आर्टिकल में हम Survivor Series WarGames के प्रीव्यू पर एक नज़र डालेंगे।

- WWE Survivor Series WarGames में फिन बैलर vs एजे स्टाइल्स

फिन बैलर और एजे स्टाइल्स का बहुत बड़ा इतिहास रहा है। दोनों बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं लेकिन अब वो आमने-सामने हैं। फिन और एजे के पास काफी अनुभव है और उन्होंने कई रोचक मैच दिए हैं। उनके बीच कुछ साल पहले एक जबरदस्त सिंगल्स मैच हुआ था और अब दोनों उससे बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

इस मैच में जजमेंट डे और OC की इंटरफेरेंस हो सकती है। साथ ही ऐज या बेथ फीनिक्स भी इंटरफेयर कर सकते हैं क्योंकि उन्हें अभी फिन बैलर और जजमेंट डे से बदला लेना है। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से बहुत ही तगड़ा रह सकता है। इस मैच में जरूर ही बवाल मचेगा।

- सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले vs ऑस्टिन थ्योरी (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी के बीच यह जबरदस्त ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलने वाला है। यह मैच बहुत ही शानदार रह सकता है। तीनों ही सुपरस्टार्स अपनी बढ़िया रेसलिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। सैथ रॉलिंस पर अपने यूएस टाइटल को रिटेन करने का दबाव होगा।

बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी दोनों इस समय बहुत गुस्से में काम कर रहे हैं। इसी वजह से सैथ को दिक्कत आ सकती है। इस मैच में तीनों ही सुपरस्टार्स जीत के प्रबल दावेदार हैं। मुकाबले में मुस्तफा अली इंटरफेयर कर सकते हैं। हालांकि, सैथ रॉलिंस अंत में किसी तरह से जीत दर्ज करने का तरीका ढूंढ सकते हैं। फैंस को अगर नया चैंपियन मिलता है तो भी शानदार चीज़ होगी।

- रोंडा राउजी vs शॉट्ज़ी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)

रोंडा राउजी और शॉट्ज़ी के बीच SmackDown विमेंस टाइटल के लिए बड़ा मैच देखने को मिलेगा। शॉट्ज़ी ने एक सिक्स पैक चैलेंज मैच जीता था और इसके बाद ही उन्हें बड़ा मौका मिल रहा है। WWE ने रोंडा राउजी और शॉट्ज़ी के बीच दुश्मनी को सही तरह से बिल्ड किया है।

इस मैच में रोंडा राउजी जीत की फेवरेट हैं। हालांकि, शॉट्ज़ी इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करके रोंडा को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। इससे वो खुद के टैलेंट को दिखा पाएंगी और यह भी साबित करने में सफल होंगी कि वो टॉप स्टार बन सकती हैं। इस मैच में शेना बैज़लर दखल दे सकती हैं।

- बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का और मिया यिम vs डैमेज कंट्रोल, रिया रिप्ली और निकी क्रॉस (विमेंस WarGames मैच)

बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस और ओस्का की काफी समय से डैमेज कंट्रोल के साथ दुश्मनी चल रही है। बाद में निकी क्रॉस को भी जोड़ा गया। साथ ही रिया रिप्ली और मिया यिम की अलग स्टोरीलाइन चल रही थी। इन दोनों को भी मैच में जोड़ा गया। SmackDown के आखिरी एपिसोड में बैकी लिंच का रिटर्न हुआ।

बियांका ब्लेयर अपनी टीम का नेतृत्व करने वाली हैं। मैच में बेली, डकोटा काई, इयो स्काई, निकी क्रॉस और रिया रिप्ली का सामना करने के लिए बियांका ब्लेयर का साथ एलेक्सा ब्लिस, ओस्का, मिया यिम और बैकी लिंच देंगी। यह मैच खतरनाक रह सकता है और दोनों टीमें कई हथियारों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

- द ब्लडलाइन vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस (मेंस WarGames मैच)

द ब्लडलाइन के सभी सदस्य पहली बार टीम बनाकर एक मैच में साथ आने वाले हैं। उनका सामना WarGames मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स, केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर से देखने को मिलेगा। उनके बीच एक जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने को मिली है और कंपनी ने इसे Survivor Series WarGames का मुख्य आकर्षण बनाया है।

यह मुकाबला जबरदस्त एक्शन से भरा रह सकता है। इस मैच में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को आमने-सामने देखना खास रहेगा। साथ ही द ब्लडलाइन की सैमी को लेकर प्रतिक्रिया भी सभी फैंस देखना चाहेंगे। इस मैच में किसी की भी जीत हो, लेकिन WWE इसे ऐतिहासिक बनाने की पूरी कोशिश करेगा। रोमन रेंस और उनके फैक्शन के लिए दबदबा बनाने का यह अच्छा मौका रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now