रोमन रेंस ने इतिहास रचते हुए जीता WWE का बहुत बड़ा अवॉर्ड, दिग्गज सुपरस्टार को लगा झटका 

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चुना गया सुपरस्टार ऑफ द हाफ ईयर
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चुना गया सुपरस्टार ऑफ द हाफ ईयर

हाल ही में WWE The Bumpy अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जिसमें अभी तक इस साल में सबसे जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सुपरस्टार्स को अवॉर्ड दिए गए। हाफ-ईयर अवॉर्ड्स में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), बेली (Bayley), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई दिग्गजों को अवॉर्ड मिले हैं।

आपको बता दें कि रोमन रेंस को सुपरस्टार ऑफ द हाफ-ईयर चुना गया। उन्होंने Raw से बॉबी लैश्ले, NXT से रकेल गांजेलेज और NXT UK से वॉल्टर को पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड जीता। हालांकि चौंकाने वाली बात रही कि इसके अलावा उन्हें और कोई अवॉर्ड नहीं मिला। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर को The Bump की तरफ से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया।

अभी तक साल 2021 में WWE में काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसमें कई सुपरस्टार्स की वापसी हुई, तो साथ में धोखे भी देखने को मिले हैं। कुछ राइवलरी ने सभी का दिल जीता, तो सोशल मीडिया पर भी सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिला।

हालांकि गौर करने वाली बात यह रही कि WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले जोकि कई कैटेगरी में शामिल थे, लेकिन उन्हें कोई भी अवॉर्ड नहीं मिल पाया। उनके अलावा मौजूदा ग्रैंड स्लैम चैंपियन एजे स्टाइल्स और उनके पार्टनर ओमोस को भी कोई अवॉर्ड नहीं मिला है। NXT के सुपरस्टार्स को अवॉर्ड मिले यह बात देखने योग्य रही।

आइए नजर डालते हैं WWE The Bumpy हाफ ईयर अवॉर्ड्स के विजेताओं पर:

1- टैग टीम ऑफ द हाफ ईयर - रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो

2- राइवलरी ऑफ द ईयर - काइली ओ'राइली और एडम कोल

3- मोमेंट ऑफ द हाफ ईयर - WrestleMania में बैड बनी

4- मैच ऑफ द हाफ ईयर - बियांका ब्लेयर vs साशा बैंक्स (WrestleMania 37 नाइट 1 मेन इवेंट)

5- सुपरस्टार ऑफ द हाफ ईयर - रोमन रेंस

6- GIF मोमेंट ऑफ द हाफ ईयर - जॉन मॉरिसन और रिकोशे

7- सोशल मोमेंट ऑफ द हाफ ईयर - सैमी जेन

8- बेस्ट ड्रेस्ड ऑफ द हाफ ईयर - सोन्या डेविल और सैथ रॉलिंस

9- UpUpDownDown गेमर ऑफ हाफ ईयर - टायलर ब्रीज

10- WrestleMania Rain Delay MVP's- समोआ जो, कायला ब्रैक्सटन, केविन पेट्रिक और साराह स्क्रीबर।

11- रिटर्न ऑफ द हाफ ईयर - कायला ब्रैक्सटन की WWE The Bump स्टूडियो में वापसी

12- सोशल सुपरस्टार ऑफ द ईयर - बेली

13- रेफरी ऑफ द हाफ ईयर - चार्ल्स रॉबिनसन

14- The Bump लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - ड्रू मैकइंटायर

Quick Links

App download animated image Get the free App now