बैकी लिंच की मौजूदा बुकिंग पर WWE दिग्गज ने जताई आपत्ति, कंपनी के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

WWE दिग्गज ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE रिंग में पिछले हफ्ते बैकी लिंच (Becky Lynch) ने वापसी की। बैकी लिंच ने अब हील टर्न ले लिया है। WWE दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) इस बुकिंग से काफी गुस्से में नजर आए। मैंटेल ने कहा कि इतनी जल्दी बैकी लिंच को हील टर्न नहीं लेना चाहिए। Sportskeeda Wrestling से बात करते हुए मैंटेल ने अपनी बात रखी और बैकी लिंच के रन को लेकर कड़ा बयान दिया।

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने पिछले हफ्ते रिंग में वापसी की थी

बैकी लिंच ने अभी तक बेबीफेस रूप में बहुत नाम कमाया। वापसी के बाद एकदम से उनके हील टर्न से ज्यादा लोग खुश नहीं हुए होंगे। बैकी लिंच को अभी भी फैंस का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है। शायद अब बेबीफेस रूप में ही बैकी लिंच आती तो सभी फैंस चीयर करते। इस चीज को लेकर ही मैंटेल ने टिप्पणी की और कहा,

बैकी लिंच बहुत बडी़ बेबीफेस थी और इस बार का आइडिया मुझे पसंद नहीं आया। अब आप कह रहे हो कि उन्हें हील के रूप में स्वीकार करो। आप लोगों को भटका रहे हो और तोड़ रहे हो। फैंस की वफादारी के साथ आप खेल रहे हो। फैंस ने आपको ये ही चीज तो दी है। ये बहुत जल्दी हो रहा है और ऐसा नहीं होना चाहिए। मुझे लगता है कि कोई भी हील के रूप में बैकी लिंच को नहीं देखना चाहता है। कुछ ही महीनों के लिए फैंस ये चीज चाहते हैं। मेरे हिसाब से बैकी लिंच की ये बुकिंग बहुत बेकार है।

youtube-cover

SummerSlam में बैकी लिंच ने वापसी की थी और 27 सेकंड में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हासिल कर ली। जब बैकी लिंच ने चैंपियनशिप जीती तो फैंस का रिएक्शन कुछ खास नहीं था। कई रिपोर्ट्स में ये भी बात सामने आई है कि बैकी लिंच ने खुद हील टर्न की मांग की थी। अगर ऐसा है तो फिर ये गलत निर्णय उन्होंने इस समय लिया है। लिंच का करियर अभी तक शानदार रहा हैं और यहां से अब उनके करियर पर विराम भी लग सकता है। कई दिग्गजों ने इस निर्णय पर आपत्ति जताई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now