WWE WrestleMania 34 रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 8 अप्रैल, 2018

<p>

WWE रैसलमेनयिा 34 का अंत बेहद ही धमाकेदार और अप्रत्याशित रहा। लंबे समय से अफवाह सामने आ रही थी कि रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे और लैसनर UFC जाएंगे। लेकिन सभी को चौंकाते हुए लैसनर ने अपने खिताब को रिटेन किया।

मर्सिडीज़ बैंज सुपरडूम में हुए रैसलमेनिया में फैंस को बहुत सारे शानदार पल देखने को मिले। 1 साल के बाद अंडरटेकर की रिंग में वापसी हुई और उन्होंने सीना के साथ मैच भी लड़ा। एजे स्टाइल्स, शार्लेट और ब्रॉक लैसनर को छोड़कर सभी रैसलर अपनी चैंपियनशिप हार गए।

WWE रैसलमेनिया 34 में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:

ब्रे वायट की मदद से मैट हार्डी ने 5वें आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में जीत हासिल की

youtube-cover

किक ऑफ शो के दूसरे मैच में सैड्रिक एलेक्जेंडर ने मुस्तफा अली को हराया और WWE के नए क्रूजरवेट चैंपियन बने

youtube-cover

रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल मैच में नेओमी ने बेली को एलिमिनेट कर इतिहास रचा और वो रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल जीतने वाली पहली रैसलर बनीं

youtube-cover

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच से रैसलमेनिया के मेन शो की शुरुआत हुई, सैथ रॉलिंस ने द मिज़ को पिन कर टाइटल जीता

youtube-cover

शार्लेट ने असुका को फिगर 8 सबमिशन मूव में जकड़ा और असुका ने टैप आउट किया

youtube-cover

जिंदर महल ने फैटल 4 वे मैच में बॉबी रूड को पिन करके जीत हासिल की और नए यूएस चैंपियन बने

youtube-cover

स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच को रोंडा राउज़ी और कर्ट एंगल के हाथों मिक्स्ड टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा

youtube-cover

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द ब्लजिन ब्रदर्स ने द उसोज़ और द न्यू डे को मात देकर टाइटल जीता

youtube-cover

द अंडरटेकर ने 1 साल बाद WWE में लौटते हुए जॉन सीना के चैलेंज को स्वीकार किया और उन्हें शर्मनाक हार का मुंह दिखाया

youtube-cover

डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन की जोड़ी ने मिलकर 4 मैन टैग टीम मैच में केविन ओवंस और सैमी जेन को हराया

youtube-cover

नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस को मात देकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया

youtube-cover

एजे स्टाइल्स ने शिंस्के नाकामुरा को स्टाइल्स क्लैश मारकर मैच जीता और अपने खिताब को रिटेन किया

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्राउड में जाकर एक बच्ची को अपने टैग टीम पार्टनर के रूप में चुना और दोनों ने शेमस और सिजेरो को मात दी

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया और वो अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now