"मैं उन्हें हरा दूंगा"- 24 साल के रेसलर ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैच के लिए दी खुली चुनौती

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मिली चुनौती
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मिली चुनौती

WWE NXT सुपरस्टार और 24 साल के ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने इस बार यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा बयान दिया। ब्रेकर ने कहा कि एक ना एक दिन रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला होगा। ब्रेकर ने ये भी कहा कि वो रोमन रेंस को हराएंगे। ये बहुत बड़ी बात ब्रेकर ने रोमन रेंस को लेकर इस बार कही है। ब्रेकर ने इस साल की शुरूआत में NXT में डेब्यू किया था। काफी कम समय में ब्रेकर ने NXT ब्रांड में अपना बड़ा नाम बना लिया है।

WWE NXT सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने दिया बड़ा बयान

WWE द्वारा NXT में ब्रेकर को अच्छा पुश दिया जा रहा है। जल्द ही टाइटल पिक्चर में भी वो नजर आएंगे। ViBe & Wrestling को हाल ही में ब्रेकर ने अपना इंटरव्यू दिया। ब्रेकर ने कुछ टॉप सुपरस्टार्स के नाम बताए जिनके साथ वो मुकाबला करना चाहते हैं। ब्रेकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

मेरा एक दिन रोमन रेंस के साथ जरूर मुकाबला होगा और मैं रोमन रेंस को हरा दूंगा। रेड ब्रांड की बात करूं तो सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबला लड़ना चाहता हूं। दोनों ब्रांड्स में टॉप के सुपरस्टार्स इस समय मौजूद है। बॉबी लैश्ले भी मेरी लिस्ट में शामिल है। बिग और ड्रू मैकइंटायर के साथ भी मैच लड़ना चाहता हूं।

ब्रेकर ने रोमन रेंस को हराने की बात कह दी है। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन इस समय शानदार चल रहा है। अलग लेवल पर रेंस इस समय काम कर रहे हैं। रोमन रेंस के लेवल पर पहुंचने के लिए अभी ब्रेकर को काफी मेहनत करनी है। ब्रेकर को अच्छा पुश भी इस समय मिल रहा है और इसका फायदा भी उन्होंने उठाया। जल्द ही ब्रेकर की मेन रोस्टर में एंट्री हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर ब्रेकर के ये ड्रीम मैच हो सकते हैं।

Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। दोनों के बीच एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच फैंस को देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लैसनर ने वापसी कर काफी बवाल मचाया था और इसके बाद ही मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now