3 बड़े मैच जो WWE द्वारा WrestleMania 39 के लिए जल्द ही बुक किए जा सकते हैं

Ujjaval
WWE WrestleMania 39 में अभी कुछ और मैच बुक हो सकते हैं
WWE WrestleMania 39 में अभी कुछ और मैच बुक हो सकते हैं

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और अभी तक कंपनी ने कई धमाकेदार मैचों का ऐलान कर दिया है। 11 मैचों को बुक कर दिया गया है। अभी भी कई मुकाबले बुक नहीं हुए हैं और आने वाले कुछ दिनों में इनका भी ऐलान हो जाएगा।

WWE में इस समय कुछ स्टोरीलाइंस चल रही हैं और Raw या SmackDown के आने वाले एपिसोड्स में मैचों को ऑफिशियल किया जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े मैचों के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 के लिए बुक किए जा सकते हैं।

3- WWE WrestleMania 39 में The Usos vs Kevin Owens और Sami Zayn

केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन अब साथ आ गए हैं और दोनों अब द उसोज़ को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज कर सकते हैं। काफी समय से रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि उनके बीच WrestleMania 39 में मैच होगा और अब उनके बीच मैच आधिकारिक तौर पर तय किया जा सकता है।

केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन पहले साथ नहीं आ पा रहे थे लेकिन कोडी रोड्स ने दोनों को एक साथ लाकर खड़ा कर दिया। उसोज़ का टाइटल रन काफी समय से चला आ रहा है और इसी कारण उम्मीद है कि ज़ेन-ओवेंस की जोड़ी मिलकर ब्लडलाइन के सदस्यों के टाइटल रन को खत्म करेगी।

2- ब्रे वायट vs बॉबी लैश्ले

Elimination Chamber 2023 के बाद ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के बीच दुश्मनी शुरू हुई थी। वायट ने लैश्ले का मजाक बनाया और इसी कारण बॉबी ने भी उन्हें चेतावनी दी। हालांकि, पिछले कुछ एपिसोड्स से दोनों ही रेसलर्स के बीच स्टोरीलाइन पर रोक लगा दी गई है और इसका कारण WWE ने नहीं बताया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार वायट कुछ निजी कारणों से एक्शन से दूर हैं। हालांकि, मैनेजमेंट को उम्मीद है कि WrestleMania के लिए वो उपलब्ध रहेंगे। वायट WrestleMania से पहले गो होम शो में वापसी कर सकते हैं और लैश्ले के खिलाफ अपने मैच को ऑफिशियल करा सकते हैं। फैंस को उनके मैच में उतना इंटरेस्ट नहीं है लेकिन वो बेहतरीन मैच देकर फैंस का दिल जीत सकते हैं। वायट और लैश्ले दोनों ही रिंग में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने की कोशिश जरूर करेंगे।

1- रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक

रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के बीच काफी महीनों से अनबन देखने को मिल रही है। डॉमिनिक ने अपने पिता पर अभी तक कई बार अटैक किया है और उन्हें WrestleMania 39 में लड़ने के लिए चैलेंज भी किया है। हालांकि, अभी तक रे ने इस मैच को लड़ने से पूरी तरह मना किया है।

डॉमिनिक मिस्टीरियो लगातार अपने पिता को उकसा रहे हैं और आने वाले एपिसोड्स या Hall of Fame सेरेमनी के दौरान पिता-बेटे के बीच सिंगल्स मैच ऑफिशियल हो सकता है। फैंस इस मैच को बड़े स्टेज पर होते हुए देखना चाहते हैं और इसी कारण उन्हें आमने-सामने लाना ही बेहतर रहेगा। पिता-बेटे के बीच इतने बड़े स्टेज पर मैच देखना सही मायने में खास रहेगा। इस मैच द्वारा डॉमिनिक को बहुत फायदा मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now