3 कारण क्यों Bobby Lashley को WWE Draft में SmackDown का हिस्सा बनाना काफी शानदार फैसला है 

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले

Bobby Lashley: WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्राफ्ट (Draft) के पहले दिन का समापन हो चुका है। ड्राफ्ट के बाद भी रोमन रेंस (Roman Reigns) & सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) स्मैकडाउन (SmackDown) का हिस्सा बने हुए हैं। अब बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को भी ड्राफ्ट के जरिए स्मैकडाउन (SmackDown) का हिस्सा बना दिया गया है।

देखा जाए तो यह WWE द्वारा लिया गया काफी शानदार फैसला है और बॉबी लैश्ले के आने से SmackDown के रोस्टर को काफी मजबूती मिली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों बॉबी लैश्ले को WWE ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाना काफी शानदार फैसला है।

3- बॉबी लैश्ले WWE में वापसी के बाद से ही Raw में परफॉर्म करते हुए आ रहे हैं

बॉबी लैश्ले की साल 2018 में WrestleMania 34 के बाद हुए Raw के एपिसोड के जरिए WWE में वापसी हुई थी। इसके बाद से ही बॉबी लैश्ले Raw में परफॉर्म करते हुए आ रहे हैं और देखा जाए तो उन्हें इस ब्रांड में काम करते हुए 5 साल बीत चुके हैं। इस वजह से बॉबी लैश्ले का ब्रांड बदलना जरूरी हो गया था।

यही कारण है कि बॉबी लैश्ले को WWE ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाना काफी शानदार फैसला है। चूंकि, बॉबी लैश्ले SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं, यह देखना रोचक होगा कि इस ब्रांड में उनका पहला कदम क्या होने वाला है। बता दें, अगर बॉबी लैश्ले Backlash 2023 में यूएस चैंपियनशिप मैच जीत जाते हैं तो लैश्ले के साथ-साथ यूएस टाइटल भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन जाएगा।

2- बॉबी लैश्ले WWE SmackDown में रोमन रेंस की अनुपस्थिति में मेन इवेंट की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस वक्त SmackDown के टॉप सुपरस्टार हैं। हालांकि, रोमन रेंस मौजूदा समय में पार्ट टाइमर बन चुके हैं और इस वजह से वो कई बार लंबे समय तक WWE टीवी से दूर रहते हैं। बता दें, रोमन रेंस WrestleMania 39 से ही SmackDown में दिखाई नहीं दिए हैं।

इस बात की संभावना है कि रोमन रेंस भविष्य में भी इस तरह का लंबा ब्रेक ले सकते हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस की तरह बॉबी लैश्ले भी WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि अगर अब ट्राइबल चीफ ब्रेक लेते हैं तो बॉबी लैश्ले SmackDown में मेन इवेंट सीन की जिम्मेदारी संभालकर उनकी कमी पूरी करने की कोशिश कर सकते हैं।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस को बॉबी लैश्ले के रूप में भविष्य के लिए तगड़ा प्रतिद्वंदी मिल गया है

बॉबी लैश्ले उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनके खिलाफ रोमन रेंस ने अपने इस लैजेंडरी रन के दौरान अभी तक टाइटल डिफेंड नहीं किया है। बता दें, बॉबी लैश्ले को लंबे समय से ताकतवर सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है। यही नहीं, बॉबी लैश्ले WWE में ब्रॉक लैसनर, ओमोस जैसे खतरनाक सुपरस्टार्स को भी हराने में कामयाब रहे हैं।

यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ड्राफ्ट की वजह से रोमन रेंस को बॉबी लैश्ले के रूप में भविष्य के लिए तगड़ा प्रतिद्वंदी मिल चुका है। इस बात में कोई शक नहीं है कि भविष्य में रोमन रेंस vs बॉबी लैश्ले मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE इस बड़े मुकाबले को किस प्रीमियम लाइव इवेंट में कराने का फैसला करती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now