WrestleMania 35 में जॉन सीना के लिए 5 प्लान्स जो विंस मैकमैहन उनके लिए बना सकते हैं

Enter caption

हम रैसलमेनिया 35 के बहुत नजदीक पहुँच चुके हैं। पिछले कुछ हफ़्तों से लगातार कुछ सुपरस्टार्स के मैचों की घोषणा हो रही है और अभी कुछ और सुपरस्टार्स के मैचों की घोषणा होनी बाकि है जो इस PPV इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं।

यह PPV इवेंट कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स के लिए उनके WWE करियर का आखिरी शो भी होने वाला है। इसमें कर्ट एंगल सबसे बड़ा नाम है जो घोषणा कर चुके हैं कि रैसलमेनिया 35 में वे अपना आखिरी मैच खेलेंगे, इसके अलावा बतिस्ता ने भी घोषणा कर दी है कि वे ट्रिपल एच के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ेंगे।

इस सूची में एक और सबसे बड़ा नाम जॉन सीना का है फ़िलहाल यह तय नहीं है कि जॉन सीना के लिए भी इस PPV इवेंट में आखिरी मैच होगा, क्योंकि जॉन सीना अभी WWE में वापस नहीं आये हैं और न ही कम्पनी ने उनके लिए कोई घोषणा की है। लेकिन अब लगता है उनकी हॉलीवुड में व्यस्तता के कारण अब वे भी इस साल रिटायरमेंट लेने वाले हैं।

कुछ हफ़्तों से WWE यूनिवर्स में जॉन सीना के रैसलमेनिया 35 में मुकाबला लड़ने के लिए काफी अटकलें लगाई जा रही है लेकिन कम्पनी ने अभी इस बारे में कोई चर्चा नहीं की। अगर जॉन सीना रैसलमेनिया 35 में हिस्सा लेते हैं तो हमे लगता है विंस मैकमैहन ने उनके लिए कुछ दिलचस्प प्लान जरूर बनाया होगा। आज हमने उन 5 संभावित प्लान की सूची तैयार की है:

5. डैनियल ब्रायन के प्रतिद्वंद्वी

Enter caption

स्मैकडाउन लाइव पर पिछले हफ्ते कोफी किंग्स्टन ने गौटलेंट मैच लड़ा और WWE के पांच टॉप सुपरस्टार्स को हराया। उस समय लगा कि उन्होंने रैसलमेनिया 35 में डैनियल ब्रायन के खिलाफ क्वालीफाई कर लिया, लेकिन तब विंस मैकमैहन ने डैनियल ब्रायन को भी कोफ़ी के खिलाफ रिंग में भेजा और उन्होंने कोफ़ी को हरा भी दिया। यह कोफ़ी के लिए फिरसे एक बार दुर्भाग्य की बात है।

लेकिन हमें लगता है यहां विंस मैकमैहन स्टोरीलाइन में कुछ और ट्विस्ट ला सकते हैं और जॉन सीना को डैनियल ब्रायन के खिलाफ मौका दे सकते हैं। जॉन सीना बहुत बड़े सुपरस्टार है और डैनियल ब्रायन के खिलाफ एक बेहतर विकल्प हैं। यदि ऐसा होता है तो यह बेशक फैंस के लिए यादगार मोमेंट बन जायेगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

4. अंतिम समय में बैरन कॉर्बिन के लिए चैलेंज

Enter caption

कर्ट एंगल घोषणा कर चुके हैं कि रैसलमेनिया 35 में वे अपना आखिरी मैच खेलेंगे, कम्पनी भी उन्हें रिटायरमेंट मैच देने के लिए कुछ हफ्तों से बेहतर प्रतिद्वंदी की तलाश में थी और उन्होंने बैरन कॉर्बिन को कर्ट एंगल के लिए चुना। लेकिन कुछ दर्शकों और फैंस कर्ट एंगल के खिलाफ बैरन कॉर्बिन को पसंद नहीं कर रहे हैं अब देखना यह है कि क्या कम्पनी फैंस की बात सुनेगी?

WWE यूनिवर्स और फैंस जॉन सीना को कर्ट एंगल के खिलाफ लड़ते देखना चाहते हैं और यह फैंस के लिए एक ड्रीम मैच बन चुका है। अब अफवाह यह भी आ रही है कि कम्पनी कर्ट एंगल बनाम बैरन मुकाबले में भी दोबारा विचार कर रही है। अब देखना यह है कि क्या वाकई जॉन सीना बैरन कॉर्बिन की जगह लेंगे?

3. बॉबी लैश्ले के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए प्रतिद्वंद्वी

Enter caption

इस विकल्प की बहुत कम संभावना है लेकिन कम्पनी हमेशा नए ट्विस्ट लाती रहती है तो यह हो भी सकता है और कम्पनी जॉन सीना को बॉबी लैश्ले के खिलाफ रिंग में भेज सकती है। यह जॉन सीना के फैंस के लिए एक अच्छी खबर भी हो सकती है क्योंकि जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके है।

जॉन सीना अपने करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के अलावा सभी टाइटल्स को अपने नाम कर चुके हैं ऐसे में हो सकता है कि यह कम्पनी की तरफ से उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल देने का नया तरीका हो सकता है। लेकिन फिन बैलर के फैंस के लिए यह एक बुरी खबर भी होगी।

2. यूएस टाइटल मैच में जॉन सीना शामिल हो

Enter caption

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्मैकडाउन के दो बड़े सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो और समोआ जो के बीच रैसलमेनिया में US चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होने वाला है और हमे नहीं लगता कि अब कम्पनी इस बुकिंग में कुछ परिवर्तन करेगी। लेकिन अगर कम्पनी जॉन सीना को इस चैंपियनशिप के लिए आगे भेजती है तो यह बिल्कुल भी हैरान करने वाली बात नहीं होगी। दर्शक और फैंस इसे पसंद करेंगे, क्योंकि रे मिस्टीरियो को बुक करने से पहले फैंस जॉन सीना और समोआ जो के बीच ड्रीम मैच की अटकलें लगा रहे थे।

1. कर्ट एंगल को बैरन कॉर्बिन से बचाएंगे

Enter caption

इस बात में कोई शक नही है कि बैरन कॉर्बिन कम्पनी के एक बड़े हील है और वे साधारण तौर पर मुकाबले में शामिल नही होते हैं। बैरन कॉर्बिन कभी भी मुकाबले में हार को स्वीकार नहीं करते हैं और अगर हार जाते हैं तो वे अपने सामने वाले प्रतिद्वंदी की बुरी तरह पिटाई करते हैं।

कर्ट एंगल उन्हें रैसलमेनिया 35 में हरा देते हैं तो बैरन कार्बिन चुप नही बैठेंगे बल्कि शायद वे कर्ट एंगल पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में हो सकता है जॉन सीना बीच में आ जाये और कर्ट एंगल को बचा ले, और इसके बाद शायद कम्पनी जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच एक अच्छी स्टोरीलाइन तैयार कर सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now