5 चीजें जो इस हफ्ते रॉ , NXT और स्मैकडाउन में हो सकती हैं

इस सप्ताह यह चीजे देखने को मिल सकती है
इस सप्ताह यह चीजे देखने को मिल सकती है

पिछले हफ्ते का रॉ का एपिसोड बहुत ही बढ़िया था और यही वजह है कि यह एपिसोड प्रो रेसलिंग के फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आया। इस एपिसोड के सभी मैच और सैगमेंट बहुत ही अच्छे तरह से तैयार किए गये थे। इस एपिसोड के साथ नए साल के लिए बेहतरीन स्टोरीलाइन का बिल्डअप भी देखने को मिला।

स्मैकडाउन ब्रांड का इस साल का पहला एपिसोड रेसलिंग फैंस को बहुत ज्यादा पसंद नहीं आया लेकिन इस एपिसोड कई बड़े रेसलर्स ने अपनी वापसी कर फैंस को चौंका दिया। यह एपिसोड फैंस को इसलिए पसंद नहीं आया क्योंकि इस शो के अंदर अच्छे सैगमेंट की कमी थी।

इस आर्टिकल में हम उन 5 सैगमेंट पर बात करेंगे जो आने वाले रॉ, स्मैकडाउन और NXT के एपिसोड में देखने को मिल सकते है।

#5 लिव मॉर्गन और लाना के बीच सैगमेंट

लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन

पिछले हफ्ते के रॉ के एपिसोड में लाना और बॉबी लैश्ले की शादी होने वाली थी लेकिन सभी रेसलिंग फैंस को चौंकते हुए लिव मॉर्गन ने अपनी शानदार वापसी की। इस वापसी सभी फैंस बहुत ज्यादा अचंभित थे क्योंकि लिव मॉर्गन को लेकर यह अफवाह चल रही थी कि वह ब्रे वायट की साथी के रूप में वापसी करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

लिव मॉर्गन ने अपनी वापसी के बाद रिंग में मौजूद लाना पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया और इन दोनों रेसलर्स के बीच एक झड़प भी देखने को मिली। कुछ समय बाद रुसेव ने आकर उनकी इस शादी को खराब कर दिया था। रॉ के आने वाले एपिसोड में लिव, लाना को बुलाकर यह बात पूछ सकती है क्यों उन्होंने उन्हें धोखा दिया।

#4 ऑथर्स ऑफ पेन यूएस चैंपियनशिप मैच में इंटरफेयर करें

ऑथर्स ऑफ पेन
ऑथर्स ऑफ पेन

ऑथर्स ऑफ पेन जिस प्रकार मेन रोस्टर में अपनी वापसी की उसे देखकर लग रहा है कि इनके पास टाइटल न होते हुए भी यह अपने रेसलिंग करियर बहुत आगे जा सकते है। दो हफ्ते पहले के रॉ के एक एपिसोड में द आर्किटेक्ट और रे मिस्टेरियो के बीच मैच था लेकिन AOP टैग टीम ने आकर उन पर अटैक कर दिया था।

इस वजह से वह WWE के लाइव इवेंट में उनके और एंड्राडे के बीच हुए यूएस चैंपियनशिप के मुकाबले में हार गये थे और इस सप्ताह के रॉ के एपिसोड में इन दोनों रेसलर्स के बीच इस चैंपियनशिप को लेकर मैच होने वाला है। इस मैच के अंदर एक बार फिर AOP इंटरफेयर कर उन पर अटैक कर सकते हैं ताकि वह चैंपियनशिप न जीत पाए।

#3 ऑस्टिन थ्योरी को बड़ा पुश मिले

ऑस्टिन
ऑस्टिन

NXT का क्रिसमस स्पेशल एपिसोड बहुत ही अच्छा था और यह एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आया। इस एपिसोड में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने अपनी NXT नार्थअमेरिकन चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा था और इस चैलेंज को ऑस्टिन ने स्वीकार कर लिया था।

इन दोनों रेसलर्स के बीच हुआ यह मैच बहुत बढ़िया था लेकिन ऑस्टिन इस मैच को जीत नहीं पाए। NXT के आने वाले एपिसोड में उन्हें एक और मैच मिल सकता है ताकि रेसलिंग करियर को बड़ा पुश मिल सके।

#2 रिया रिप्ली टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दे

रिया
रिया

2019 के अंतिम महीने दिसम्बर में सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए NXT विमेंस टाइटल जीत लिया था। इस टाइटल के लिए उनका मैच शायना बैजलर के साथ हुआ था और रॉयल रंबल पीपीवी का आयोजन भी बहुत जल्दी होने वाला है।

शायना बैजलर को लेकर यह अफवाह चल रही है कि वह जल्द ही मेन रोस्टर में अपना डेब्यू कर सकती है और इस वजह रिया को उनके टाइटल को चैलेंज करने के लिए नए विरोधी की आवश्यकता होगी। इसके लिए वह NXT के आने वाले एपिसोड में ओपन चैलेंज रख सकती है।

#1 ब्रे वायट से अपना बदला ले डेनियल ब्रायन

डेनियल
डेनियल

हाल ही में हुए स्मैकडाउन के एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन रेंस, डेनियल ब्रयान का टैग टीम मैच किंग कॉर्बिन और जिगलर के बीच मैच हुआ था। इस मैच में फीन्ड ने इंटरफेयर करते हुए डेनियल ब्रायन पर अपने फिनिशिंग मूव से अटैक कर दिया था। ब्लू ब्रांड के आने वाले एपिसोड में फैंस को इन दोनों रेसलर्स के बीच एक जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिल सकता है और जहाँ डेनियल उन पर हुए अटैक का बदला ले।

Quick Links

App download animated image Get the free App now