"AEW सुपरस्टार डेनियल ब्रायन हमेशा से मेरे फेवरिट सुपरस्टार रहे हैं"

डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में AEW का हिस्सा बन चुके हैं
डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में AEW का हिस्सा बन चुके हैं

AEW स्टार डेनियल गार्सिया (Daniel Garcia) ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा कि डेनियल ब्रायन (ब्रायन डेनियलसन) हमेशा से ही उनके फेवरिट सुपरस्टार रहे हैं। गार्सिया हाल ही में जॉन अल्बा के वन ऑन वन पोडकास्ट पर मौजूद थे। इस इंटरव्यू के दौरान गार्सिया ने AEW सुपरस्टार डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) की काफी तारीफ की।

डेनियल गार्सिया ने खुलासा किया कि उन्होंने सालों तक डेनियल ब्रायन को फॉलो किया है। गार्सिया ने आगे कहा कि उनका और ब्रायन का रेसलिंग करने का स्टाइल काफी अलग है लेकिन वो दोनों रिंग में कुछ ऐसी चीज़ें करते हैं जो उन दोनों को एक जैसा बनाती है। डेनियल गार्सिया ने कहा-

" वह मेरे हमेशा से ही फेवरिट सुपरस्टार रहे हैं। वो कम-से-कम मेरे टॉप 3 पसंदीदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं। मैं उन्हें रेसलिंग करते हुए देखकर उनके बारे में सालों से पढ़ रहा हूं। मैं उनके बारे में कुछ बारिकियां सीखना चाहूंगा। जैसा कि लोग कहते हैं कि हम दोनों की रेसलिंग स्टाइल एक जैसी है लेकिन ऐसा नहीं है। मेरा मानना है कि हम दोनों रिंग में कुछ ऐसी चीज़ें करते हैं जो हम दोनों को एक जैसा बनाती है।"

AEW स्टार डेनियल गार्सिया को किस तरह की रेसलिंग पसंद आती है?

डेनियल गार्सिया ने खुलासा किया कि रेसलिंग फैन के रूप में वो बड़े होते वक्त साधारण प्रोफेशनल रेसलर बनना चाहते थे और उन्होंने यह भी कहा कि वो हमेशा से ही सबमिशन फिनिशर के फैन रहे हैं। AEW स्टार डेनियल ने यह भी खुलासा किया कि वो एक ऐसे रेसलर बनना चाहते थे जो कि अपने प्रतिद्वंदी को संघर्ष करने पर मजबूर कर सके।

गार्सिया ने इस चीज़ को लेकर चर्चा की कि किस तरह की रेसलिंग की तरफ उनका झुकाव था और उन्होंने कहा कि बड़े होते वक्त वो उस तरह का रेसलर बनना चाहते थे जिसका कैरेक्टर टीवी पर दिखाई देने वाले रेसलर्स से बिल्कुल अलग हो।

"मुझे लोगों को संघर्ष करते हुए देखना पसंद है, मुझे लोगों का दर्द का इमोशन दिखाना काफी पसंद आता है। यह प्रोफेशनल रेसलिंग में मेरी फेवरिट चीज़ है। मेरा मानना है कि टेलीविजन पर रेसलर्स को एक तरह से ही पेश किया जाता है। और, मैं खुद को अलग तरीके से पेश करना चाहता हूं। मैं खुद को एक ऐसे तरीके से पेश करना चाहता हूं जो कि ज्यादा-से-ज्यादा ऑडियंस को पसंद आए। यह काफी असली लगता है और यह केवल टेक्निकल रेसलर्स कर सकते हैं।"

गार्सिया ने हाल ही में AEW के साथ फुल टाइम डील साइन की है और इस कंपनी में उनका भविष्य काफी उज्जवल दिख रहा है। गार्सिया को पहले ही AEW में सीएम पंक, जॉन मोक्सली, डार्बी एलिन जैसे सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिल चुका है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now