WWE दिग्गज रोमन रेंस के ऊपर AEW के फेमस सुपरस्टार ने जमकर साधा निशाना

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर AEW सुपरस्टार ने निशाना साधा
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर AEW सुपरस्टार ने निशाना साधा

WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पर हाल ही में AEW सुपरस्टार ने निशाना साधा। रोमन रेंस ने कुछ समय पहले AEW रोस्टर की बेइज्जती की थी। अब इसपर ब्रायन केज (Bryan Cage) ने जवाब दिया और अपनी बात रखी। एक इंटरव्यू में रोमन रेंस ने AEW के बारे में बात की थी।

उन्होंने कहा था कि AEW किसी भी तरह से WWE के लिए कम्पटीशन नहीं है। रेंस का मानना था कि AEW ज्यादा प्रसिद्धि हासिल नहीं कर पाएगा और इसका बड़ा कारण उनका हार्डकोर फैनबेस है। यूनिवर्सल चैंपियन ने इसके बाद AEW रोस्टर पर भी निशाना साधा था। अब ब्रायन केज ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी।

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर AEW सुपरस्टार ब्रायन केज ने निशाना साधा

उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ इंडी सर्किट में मैच लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसपर पूर्व FTW चैंपियन ने एक रोचक कैप्शन लिखा। उन्होंने यहां लिखा कि किसी को थ्योरी की जगह फोटोशॉप करके रोमन रेंस को डालना चाहिए।

केज ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि किसी को इसे उस तरह से एडिट करना चाहिए जिसमें यूनिवर्सल चैंपियन उन्हें क्लब के बाहर फेंक रहे हो। आपको बता दें कि रोमन रेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो आसानी से AEW के पूरे रोस्टर को क्लब के बाहर फेंक सकते हैं। इसी का जवाब ब्रायन ने उनके अंदाज में दिया।

यह रहा ब्रायन केज का ट्वीट:

ब्रायन केज पहले व्यक्ति नहीं हैं जिन्होंने रोमन रेंस को जवाब दिया है। कैनी ओमेगा के मैनेजर डॉन कैलिस और पूर्व UFC चैंपियन जूनियर डॉस सैंटोस ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी थी। कैलिस ने जवाब देते हुए कहा था कि पॉल हेमन को यूनिवर्सल चैंपियन की प्रोमोज में मदद करनी चाहिए।

डॉस सैंटोस ने रोमन रेंस को मुहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने रोमन रेंस से क्लब का पता पूछा जहां से वो AEW रोस्टर को बाहर करने वाले हैं। डॉस ने साफ तौर पर ट्राइबल चीफ को चुनौती दे दी थी।हालांकि, अब तक रोमन रेंस ने इन चीज़ों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हर कोई उनके जवाब का इंतजार करेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now