378 दिन से चैंपियन रहने वाले मौजूदा चैंपियन का WWE Raw में होगा फर्स्ट टाइम एवर मैच, 34 साल के Superstar से होगी टक्कर?

Pankaj
WWE Raw में हो सकता है धमाकेदार मैच
WWE Raw में हो सकता है धमाकेदार मैच

Bianca Belair: WWE Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का अगला प्रतिद्वंदी सामने आ गया था। इयो स्काई (Iyo Sky) उनकी नई दुश्मन बनकर सामने आईं थी। दोनों के बीच बहुत जल्द रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। खबर के अनुसार बियांका का मुकाबला अब इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में 34 साल की सुपरस्टार के साथ हो सकता हैं।

पिछले हफ्ते इयो स्काई, पाइपर निवेन और मीचीन के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट नंबर 1 कंटेंडर्स मैच हुआ था। ये मुकाबला बहुत ही शानदार रहा था। तीनों सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अंत में इयो स्काई ने धमाकेदार जीत हासिल की।

Xero News ने अपनी रिपोर्ट में अब बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते बियांका ब्लेयर और डकोटा काई के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच होगा।

अभी तक इस मैच का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। शो के दौरान ही मुकाबले का ऐलान किया जा सकता है। आप सभी को पता है कि बेली, डकोटा काई और इयो स्काई साथ में ही काम कर रही हैं। मेन रोस्टर में डकोटा और बियांका का आजतक कभी मुकाबला नहीं हुआ। साल 2019 में NXT के एपिसोड में इनकी टक्कर जरूर हुई थी। ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि अगर इनके बीच मैच हुआ तो फिर किसकी जीत होगी।

WWE WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर ने हासिल की थी बड़ी जीत

ये मुकाबला हुआ तो फिर इयो स्काई भी दखलअंदाजी कर सकती हैं। देखना होगा कि कंपनी ने क्या प्लान तैयार किया है। WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर ने ओस्का को हराकर Raw विमेंस टाइटल रिटेन किया था। ब्लेयर को चैंपियन के रूप में 378 दिन हो गए हैं। उनका टाइटल रन अभी तक जबरदस्त रहा है। WWE ने अभी तक उनके ऊपर भरोसा जताया है। इयो स्काई के साथ होने वाले मैच में क्या होगा फैंस की इस पर भी आगे नजरें रहेंगी। फिलहाल तो ये देखना होगा कि ब्लेयर और डकोटा का मैच होगा या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now